/newsnation/media/media_files/2025/09/18/trump-tariff-2025-09-18-17-06-57.jpg)
Trump tariff Photograph: (Social)
Kolkata: भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी. अनंत नागेश्वरन ने गुरुवार को संकेत दिया कि अमेरिका द्वारा लगाया गया 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ 30 नवंबर के बाद हटाया जा सकता है. उनके इस बयान से साफ हो गया है कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर जल्द बड़ा फैसला हो सकता है.
मर्चेंट्स चैंबर के कार्यक्रम में बयान
कोलकाता में मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के कार्यक्रम में बोलते हुए नागेश्वरन ने कहा, '25 प्रतिशत का मूल पारस्परिक टैरिफ और 25 प्रतिशत का दंडात्मक टैरिफ, दोनों की उम्मीद नहीं थी. मेरा मानना है कि 30 नवंबर के बाद दंडात्मक टैरिफ नहीं लगेगा.'
उन्होंने यह भी कहा कि भू-राजनीतिक परिस्थितियों के कारण ही यह टैरिफ लगाया गया था, लेकिन हालिया घटनाक्रम को देखते हुए इसकी वापसी की संभावना मजबूत हो गई है.
India-US Trade Deal से समाधान की उम्मीद
सीईए ने 16 सितंबर को भारत और अमेरिका के बीच हुई ट्रेड डील वार्ता का जिक्र करते हुए कहा कि बातचीत का माहौल सकारात्मक रहा. उन्हें विश्वास है कि अगले कुछ महीनों में न केवल दंडात्मक शुल्क बल्कि पारस्परिक शुल्कों पर भी समाधान निकल आएगा.
रूस से तेल खरीद पर अमेरिका का टैरिफ
अगस्त में अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने को लेकर भारतीय उत्पादों पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया था. इसके चलते भारत के निर्यात पर कुल 50 प्रतिशत तक का टैरिफ लग गया. भारत का अमेरिका को निर्यात करीब 85 बिलियन अमेरिकी डॉलर का है, ऐसे में अतिरिक्त टैरिफ से निर्यात प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही थी.
यह भी पढ़ें: Trump Tariffs Impact : भारत को कितना प्रभावित करेगा ट्रंप का टैरिफ? आम लोगों पर कैसे होगा असर
व्यापारियों को मिलेगी राहत
अगर 30 नवंबर से अतिरिक्त टैरिफ हटा लिया जाता है तो भारतीय व्यापारियों को सीधी राहत मिलेगी. विशेषज्ञों का कहना है कि इससे न केवल भारत-अमेरिका व्यापार संबंध बेहतर होंगे, बल्कि आने वाले समय में दोनों देशों की आर्थिक साझेदारी और मजबूत होगी.
यह भी पढ़ें: Trump Tariffs : डोनाल्ड ट्रंप का भारत-चीन पर हमला, क्या 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा अमेरिका