अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को बड़ी धमकी दी है. उन्होंने कहा कि अगर ईरान न्यूक्लियर डील पर सहमति नहीं बनाता है तो बमबारी होगी. इसके साथ ही कड़े आर्थिक प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर ईरान समझौता नहीं करता है, तो वे उस पर दोबारा से सेकेंडरी टैरिफ लगा देंगे. ऐसा उन्होंने चार साल पहले किया था.
ट्रंप के पहले कार्यकाल में ईरान पर लगे थे सख्त प्रतिबंध
ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में अमेरिका को 2015 के ईरान परमाणु समझौते से अलग किया था. यह समझौता ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर सख्त प्रतिबंध लगाता था. इसके बदले उसे आर्थिक प्रतिबंधों से राहत मिलती. ट्रंप ने ईरान पर कड़े अमेरिकी प्रतिबंध दोबारा लागू किए. इस दौरान ईरान पर आर्थिक संकट बढ़ा. ईरान ने ट्रंप की धमकी खारिज कर दी. ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराकची के अनुसार, ईरान ने ट्रंप के पत्र का जवाब ओमान के जरिए भेजा है. इस पत्र में ट्रंप ने ईरान से नए परमाणु समझौते की अपील की. ट्रंप की इस धमकी से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है. ईरान लगातार अपने यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम को तेज करने में लगा है.
ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ रहा तनाव
अमेरिका और ईरान के बीच 2018 से तनाव बरकरार है. गाजा में इजरायल-हमास संघर्ष के बीच ईरान समर्थित समूहों के नेताओं पर लगातार हमले हुए. वर्तमान में अमेरिका यमन में हूती विद्रोहियों पर हवाई अटैक हुए. इस दौरान मिडिल ईस्ट में संघर्ष और गहरा हो गया. इसके साथ ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर सैन्य कार्रवाई की आशंका है. ऐसा माना जा रहा है कि अगर ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर किसी तरह का समाधान नहीं करता है तो अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों की प्रतिक्रिया ज्यादा तेज होगी.
ये भी पढ़ें: ओली सरकार ने राजशाही समर्थकों के खिलाफ लिया सख्त एक्शन, राजा ज्ञानेंद्र की सुरक्षा घटाई, जुर्माना ठोका
ये भी पढ़ें: Patanjali: 'रसायन रहित उत्पादों' को बढ़ावा दे रही पतंजलि, स्वास्थ्य को लेकर लोगों में जागरूकता फैला रही
ये भी पढ़ें: म्यांमार के बाद अब इस देश में मचा हड़कंप, लगे तगड़े भूकंप के झटके, सुनामी की दी चेतावनी