हाल ही में थाईलैंड और म्यांमार में भीषण भूकंप के झटके के महसूस किए गए. अब भूकंप के तगड़ा झटका टोंगा में लगा. टोंगा के करीब 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. इसके कारण प्रशांत द्वीप देश के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. अमेरिका के भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, स्थानीय समयानुसार सोमवार सुबह मुख्य द्वीप से करीब 100 किलोमीटर (62 मील) उत्तर-पूर्व में भूकंप महसूस किया गया.
सुनामी चेतावनी केंद्र ने जानकारी दी कि भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर (185 मील) के अंदर तटों पर खतरनाक लहरे उठ सकती हैं. अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. टोंगा, पोलिनेशिया में मौजूद देश है, जो 171 द्वीपों से घिरा है. इसकी आबादी 100,000 से थोड़ी अधिक है. इसमें से अधितर लोग टोंगा टापू के मुख्य द्वीप पर निवास करते हैं. यह ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट से 3,500 किलोमीटर (2,000 मील) से अधिक दूरी पर है.
म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप से मची तबाही
इससे पहले शुक्रवार को म्यांमार और पड़ोसी थाईलैंड में तेज भूकंप के झटके आए थे. इसमें इमारतें नष्ट गई थीं. बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान हुआ था. म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या रविवार को दोनों देशों में बढ़ चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, म्यांमार में अब तक भूकंप से करीब 1,700 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं करीब 3,400 लोग घायल हो गए. करीब 300 लोग लापता हो गए.
भूकंप से मरने वालों की संख्या में हुआ इजाफा
बैंकॉक में मरने वाले की तादात बढ़कर 17 के पास पहुंच चुकी है. बैंकॉक मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी के अनुसार, 32 लोग घायल हो चुके हैं. 82 अभी लापता बताए जा रहे हैं. इनमें से अधिकतर लोग निर्माणाधीन 30-मंजिला टावर ब्लॉक की साइट से हैं. यहां पर शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का भूकंप आने के बाद यह ढह गया था. भूकंप मध्य म्यांमार के सागाइंग शहर के उत्तर-पश्चिम में आया था. इसके कुछ मिनटों बाद 6.7 तीव्रता का दूसरा झटका महसूस किया गया. इससे कई इमारतें तबाह हो गईं. वहीं पुलों को गिरा दिया. सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं. देश के सबसे आबादी वाले शहर मांडले में 1.7 मिलियन से ज्यादा लोगों के घर तबाह हो गए.