/newsnation/media/media_files/2025/10/17/genz-protest-2025-10-17-09-02-37.png)
GenZ Protest
GenZ Protest: नेपाल और मेडगास्कर के बाद अब एक दक्षिण अमेरिकी देश में GenZ आंदोलन शुरू हो गया है. इस देश का नाम है- पेरू. युवाओं ने रात भर राष्ट्रपति जोस जेरी के खिलाफ प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति का इस्तीफा मांगा. हालांकि, जोस ने इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया है. प्रदर्शन में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. दर्जनों पुलिस अधिकारी घायल है. बता दें, कुछ दिन पहले ही जोस ने पेरू की सत्ता संभाली है.
Peru. Massive demonstration by Generation Z youth and citizens to demand the ousting of José Jerí and the repeal of the pro-crime laws approved by Congress. #Perupic.twitter.com/ljvERoVLCg
— Jalaj Kumar Mishra (@_jalajmishra) October 17, 2025
जेन-जी प्रोटेस्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- अब इस देश में भी GenZ ने किया तख्तापलट, युवाओं के साथ-साथ मिलिट्री-पैरा मिलिट्री ने भी सड़क पर किया जबरदस्त प्रदर्शन
प्रदर्शन करने की आखिर वजह क्या है
जानकारी के अनुसार, जेन-जी ने बुधवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया था. इसमें ट्रांसपोर्ट वर्कर्स और सिविल ग्रुप्स के लोग शामिल हैं. करप्शन और बढ़ते क्राइम के खिलाफ ये प्रदर्शन हो रहा है. ऐसा नहीं है कि देश में पहली बार प्रदर्शन हो रहे हैं लेकिन बुधवार को हुए प्रदर्शन बहुत बड़ा और व्यापक स्तर पर हुआ.
जेन-जी प्रोटेस्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Morocco Gen-Z Protest: मोरक्को में भी जेन-जी प्रदर्शन शुरू, पांचवे दिन दो लोगों की मौत; इस वजह से हो रहा है विरोध
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुआ झड़प
कहा जा रहा है कि देश भर से हजारों प्रदर्शनकारी जमा हुए. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिस वजह से पुलिस और युवाओं के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे, जिसके जवाब में प्रदर्शनकारियों ने पटाखे फोड़े.
जेन-जी प्रोटेस्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Nepal Protest: नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया पर लगे को हटाया, 20 छात्रों की मौत बाद किया फैसला
नए राष्ट्रपति जोस पर रेप का आरोप
पेरू के नए राष्ट्रपति विवादों से घिरे हुए हैं. जोस पर एक महिला के रेप का आरोप भी है. हालांकि, अगस्त में ही जोस ने आरोपों को खारिज कर दिया था. प्रदर्शनकारियों ने जोस और उनकी सरकार की आलोचना की. प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने जोस को रेपिस्ट कहकर बुलाया. पुलिस पर पथराव भी किया गया.
जेन-जी प्रोटेस्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Nepal Protest: नेपाल के संसद में घुसे प्रदर्शनकारी, काठमांडू में Gen-Z का भारी प्रदर्शन, 80 घायल और एक की मौत