/newsnation/media/media_files/5uvHfvFT2cqtEEN4OPrc.jpg)
File Photo
Morocco Gen-Z Protest: मोरक्को में जेन जी का विरोध प्रदर्शन हो रहा है. पिछले पांच दिनों से विरोध हो रहा है. बुधवार रात को प्रदर्शन के पांचवे दिन प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. सार्वजनिक सेवाओं की बदहाल स्थिति के वजह से विरोध प्रदर्शन हो रहा है. मौतें राजधानी रबात से 500 किमी दूर लेक्लिया शहर में हुई.
Morocco Gen-Z Protest: नकाबपोश कारों, बैकों और दुकानों को फूंक रहे हैं
पुलिस ने बताया कि सेल्फ डिफेंस में पुलिस द्वारा फायरिंग हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि शहर में नकाबपोश लोग कारों, बैंकों और दुकानों में आग लगा रेह हैं. लूटपाट की जा रही थी. पुुलिस कहीं भी नजर नहीं आई है.
दुनिया से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas War: बेंजामिन नेतन्याहू ने स्वीकार किया अमेरिका का सीजफायर प्लान, ट्रंप बोले- हमास ने मना किया तो उसे खत्म कर दो
Morocco Gen-Z Protest: लोग इस प्रदर्शन से हैरान
मोरक्को के सरकारी चैनल ने बताया कि जिन लोगों को गोली मारी गई है. वे पुलिस के हथियार छीनने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि, किसी भी प्रत्यक्षदर्शी ने रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की है. इस प्रदर्शन से लोग हैरान हैं. ये प्रदर्शन मोरक्को के सबसे बड़े प्रदर्शनों में से एक है. नए स्थानों पर प्रदर्शन हो रहा है.
दुनिया से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर किया ताबड़तोड़ हवाई हमला, कीव सहित अन्य शहरों में मारे गए चार लोग
Morocco Gen-Z Protest: स्कूलों और अस्पतालों में धन की कमी
जेन जी प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भाग लेने वाले लोग भ्रष्टाचार की निंदा करते हैं. प्रदर्शनकारी 2030 विश्व कप की तैयारी में अरबों डालर खर्च करने पर सवाल उठाया गया है. उनका कहना है कि कई स्कूलों और अस्पतालों में धन की कमी है. वे गंभीर स्थिति में हैं.
दुनिया से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इस्राइल-हमास युद्ध को रुकवाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने कसी कमर, दिया 21 सूत्रीय शांति प्रस्ताव
दुनिया से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- US: ‘दुनिया भर में हो रहे युद्धों को रोकने में भारत की भूमिका अहम’, अमेरिका में बोलीं इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी