France: दुनिया के सबसे बड़े म्यूजियम से सात मिनट में 895 करोड़ रुपये के जेवर चुराने वाले चोर गिरफ्तार, जानें कैसे डाला डाका

फ्रांस में मनी हाइस्ट सीरीज की तरह डाका डालने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने ल्रूवा म्यूजियम से सात मिनट में 895 करोड़ रुपये के गहने चोरी कर लिए.

फ्रांस में मनी हाइस्ट सीरीज की तरह डाका डालने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने ल्रूवा म्यूजियम से सात मिनट में 895 करोड़ रुपये के गहने चोरी कर लिए.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
France Louvre Museum Heist accused arrested

France Louvre Museum (ANI)

मनी हाइस्ट सीरिज तो आपको याद ही होगी. फ्रांस में ठीक वैसे ही दो चोरों ने वर्ल्ड फेमस ल्रूव म्यूजियम से कीमती गहने और हीरे चोरी कर लिए थे. इसकी कीमत 895 करोड़ रुपये है. दोनों चोरों को फ्रांस की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों फ्रांस के सबसे पिछड़े इलाकों में से एक सीन-सेंट-डेनिस इलाके के रहने वाले हैं.

Advertisment

फ्रांस से जुड़ी ये खबर भी पढ़े- France: इतिहास में पहली बार फ्रांस में महिला को आजीवन कारावास, देश में इससे खतरनाक कोई सजा नहीं

देश छोड़ते वक्त धराए गए

अधिकारियों का कहना है कि एक संदिग्ध को शनिवार रात करीब 10 बजे पेरिस के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. वह अल्जीरिया भागने के लिए प्लेन में चढ़ने ही वाला था. पहली गिरफ्तारी के थोड़ी ही देर बाद दूसरा चोर भी पुलिस ने पकड़ लिया.

फ्रांस से जुड़ी ये खबर भी पढ़े- भारत से पिनाका रॉकेट खरीद सकते हैं मैक्रों: इसकी खूबियों ने फ्रांस को किया मोहित, PM मोदी के साथ हो सकती है डील

एक व्यक्ति के पास फ्रांस की तो दूसरे के पास दो देशों की नागरिकता

फ्रांसीसी मीडिया रिपोर्ट की मानें तो संदिग्ध दोनों चोरों में से एक फ्रांस का नागरिक है. वहीं दूसरे व्यक्ति के पास फ्रांस और अल्जीरिया दोनों देशों की नागरिकता है. दोनों ही चोरों की उम्र 30 साल के आसपास है. फ्रांसिसी पुलिस अब दोनों ही चोरों से पूछताछ कर रही है. 

फ्रांस से जुड़ी ये खबर भी पढ़े- एर्दोगन ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की पकड़ी मिडिल फिंगर, सोशल मीडिया पर सामने आया VIDEO; मजे ले रहे हैं लोग

इस तरह से दिया चोरी को अंजाम

19 अक्टूबर को ल्रूव में ये बड़ी चोरी हुई है. चोरों ने म्यूजियम खुलने के समय क्रेन की मदद से ऊपर की खिड़की तोड़ दी और गैलरी डी'अपोलोन, या अपोलो गैलरी से लगभग करीब 102 मिलियन डॉलर की कीमत की आठ बेशकीमती गहने चुरा लिए. चोरों ने पूरी चोरी सिर्फ सात मिनट में सफलता से अंजाम दे दी. इसके बाद वे बाइक से फरार हो गए हैं. पुलिस ने फिर पूरे फ्रांस में चोरों की तलाश शुरू कर दी. हालांकि, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ जारी है. 

फ्रांस से जुड़ी ये खबर भी पढ़े- France: फ्रांस में अब इन मरीजों को जहर खाने की होगी आजादी, डॉक्टर भी करेंगे मदद, संसद से पास हुआ बिल

france
Advertisment