France: इतिहास में पहली बार फ्रांस में महिला को आजीवन कारावास, देश में इससे खतरनाक कोई सजा नहीं

France: फ्रांस में पहली बार एक महिला को आजीवन कारावस की सजा सुनाई गई है. आखिर महिला को किस वजह से ऐसी सजा मिली है. ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर....

France: फ्रांस में पहली बार एक महिला को आजीवन कारावस की सजा सुनाई गई है. आखिर महिला को किस वजह से ऐसी सजा मिली है. ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर....

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Court File Pic

File Photo

फ्रांस की इतिहास में पहली बार एक महिला को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. शुक्रवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस की एक अदालत ने एक अल्जीरियाई महिला को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. महिला 12 साल स्कूली छात्रा लोला डेविएट के यौन उत्पीड़न, टॉर्चर और हत्या की दोषी सिद्ध हुई है.  

Advertisment

तीन साल पुराना है मामला

घटना तीन साल पुरानी है. तीन साल पहले इस कांड ने पूरे फ्रांस को झकझोर के रख दिया था, जिससे अप्रवासी विरोधी भावनाएं भड़क गई थी. दोषी महिला का नाम दहबिया बेनकिरेड है, जो 27 साल की है. बेनकिरेड फ्रांस की पहली महिला बन गई है, जिसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.

फ्रांस से जुड़ी ये खबर भी पढ़े- भारत से पिनाका रॉकेट खरीद सकते हैं मैक्रों: इसकी खूबियों ने फ्रांस को किया मोहित, PM मोदी के साथ हो सकती है डील

फ्रांस में सबसे कठोर सजा है आजीवन कारावास

बता दें, फ्रांस में साल 1981 में मृत्युदंड को खत्म कर दिया गया था. तब से लेकर अब तक आजीवन कारावास ही फ्रांस का सबसे कठोर सजा है. आजीवन कारावास सिर्फ दुर्लभ मामलों में ही दिया जाता है. फ्रांस के कानून के अनुसार, आजीवन कारावास की सजा बहुत ही सख्त है. 

फ्रांस से जुड़ी ये खबर भी पढ़े- 4 दिनों के लिए फ्रांस जाएंगे आर्मी चीफ जनरल द्विवेदी, दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को बढ़ाने पर होगी चर्चा

दहबिया बेनकिरेड की बिल्डिंग के बाहर मिला था छात्रा का शव

बता दें, छात्रा का शव क्षत-विक्षत हालत में पेरिस की उस बिल्डिंग की बाहर मिला था, जिसमें दहबिया बेनकिरेड रहती थी. शव प्लास्टिक के ट्रंक में पड़ा हुआ था. 14 अक्टूबर 2022 की शाम को दहबिया बेनकिरेड ने बहला-फुसलाकर छात्रा को बुलाया था और अपने अपार्टमेंट में मृतका के साथ घिनौना काम किया था. 

फ्रांस से जुड़ी ये खबर भी पढ़े- एर्दोगन ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की पकड़ी मिडिल फिंगर, सोशल मीडिया पर सामने आया VIDEO; मजे ले रहे हैं लोग

फ्रांस से जुड़ी ये खबर भी पढ़े- France: फ्रांस में अब इन मरीजों को जहर खाने की होगी आजादी, डॉक्टर भी करेंगे मदद, संसद से पास हुआ बिल

france
Advertisment