Advertisment

सीरिया की सत्ता जाने के बाद भी कम नहीं हो रही बशर अल-असद की मुश्किल, पत्नी अस्मा बनीं वजह

Bashar Al Assad: सीरिया की सत्ता हाथ से जाने के बाद भी बशर अल-असद की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. अब वह अपनी पत्नी की वजह से परेशान हैं. क्योंकि उनकी पत्नी ने रूस की एक अदालत में अर्जी दाखिल की है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Bashar Al Assad with wife Asma

अब पत्नी ने बढ़ाईं असद की मुश्किल Photograph: (Social Media)

Advertisment

Bashar Al Assad: सीरिया की सत्ता जाने के बाद भी अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद की मुश्किलें कम नहीं हो रही. अब उनकी पत्नी ने ही उनकी परेशानी बढ़ा दी है. दरअसल, बशर अल-असद को रूस ने शरण दी है और वह परिवार के साथ रूस की राजधानी मॉस्को में रह रहे हैं. लेकिन उनकी पत्नी असमा अल-असद रूस में रहना नहीं चाहतीं और वह वापस लंदन जाना चाहती हैं.

पत्नी ने दाखिल की तलाक की अर्जी

तुर्की और अरब मीडिया स्रोतों के हवाले से बताया जा रहा है कि अपदस्थ सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद की पत्नी असमा अल-असद ने रूस की एक अदालत में तलाक के लिए अर्जी दी है. साथ ही उन्होंने ब्रिटेन लौटने की इच्छा जताई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, असम अल-असद मॉस्को में रहने से खुश नहीं हैं. इसलिए असमा ने कथित तौर पर देश छोड़ने के लिए विशेष इजाजत मांगी है. जिसके चलते उन्होंने रूस की एक अदालत में आवेदन किया है. हालांकि, फिलहाल उनके आवेदन पर रूसी अधिकारियों की तरफ से इंतजार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Traffic Rule: नए साल से पहले दो पहिया चालकों के लिए बदला नियम, एक गलती पर कटेगा मोटा चालान

असद की पत्नी के पास किस देश की है नागरिकता

बता दें कि असमा अल-असद का जन्म वर्ष 1975 में लंदन में हुआ.  वह सीरियाई माता-पिता की संतान हैं. उनके पास दोहरी नागरिकता है. वह ब्रिटेन और सीरिया दोनों की नागरिक हैं. उन्होंने निवेश बैंकिंग में करियर बनाने से पहले किंग्स कॉलेज लंदन से कंप्यूटर विज्ञान और फ्रेंच साहित्य में डिग्री हासिल की थी. साल 2000 में असमा ने बशर अल-असद से शादी कर ली.

ये भी पढ़ें: 'युवाओं के श्रम, सामर्थ्य और नेतृत्व से होता है किसी भी देश का विकास', रोजगार मेला में बोले PM मोदी

तीन बच्चों के माता-पिता हैं असद और असमा

बता दें कि बसर अल-असद और असमा अल-असद के तीन बच्चे हैं. जिनके नाम हाफिज, जीन और करीम हैं. जब सीरिया में असद सरकार के खिलाफ विद्रोह शुरू हुआ तो असमा ने कथित तौर पर अपने बच्चों के साथ लंदन में निर्वासन की मांग की. हालांकि असमा ने ऐसा सीरिया में तख्तापलट के बाद किया.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG के पास है सबसे तूफानी बैटिंग लाइअप, ये 6 खिलाड़ी करेंगे छक्के-चौकों की बारिश

रूसी अधिकारियों ने जब्त की असद की संपत्तियां

बताया जा रहा है कि रूसी अधिकारियों ने बशर अल-असद की संपत्ति और पैसे जब्त कर लिए हैं. साथ ही अब उन्हें रूसी अधिकारियों की तरफ से लगाए गए गंभीर प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि उनके शरण अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया. लेकिन उनके मॉस्को छोड़ने या राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूसी अधिकारियों ने उनकी संपत्ति जब्त कर ली है. जिसमें 270 किग्रा सोना, 2 अरब डॉलर कैश के साथ मॉस्को में 18 संपत्तियां भी शामिल हैं.

world news in hindi World News russia syria Bashar Al-Assad syria civil war
Advertisment
Advertisment
Advertisment