Traffic Rule: देशभर में करोड़ों लोग वाहन चलाते हैं. कोई चार पहिया तो कोई दो पहिया. कुछ लोग हैवी व्हीकल भी चलाते हैं. सड़कों पर चलने के लिए कुछ नियम होते हैं और इन नियमों का पालन न करने पर ट्रैफिक विभाग की ओर से तगड़ जुर्माना भी वसूला जाता है. अब नए साल से ठीक पहले दो पहिया चालकों के लिए एक अहम नियम सामने आया है. अगर इस नियम की अनदेखी करते कोई भी दो पहिया चालक पकड़ाया तो ट्रैफिक पुलिस की ओर से मोटा चालान काटा जाएगा.
टू व्हीलर्स के लिए क्या बदला नियम
दो पहिया चालकों के लिए नियम में जो बदलाव हुआ है फिलहाल वह महाराष्ट्र में किया गया है. महाराष्ट्र में ट्रैफिक नियमों को पहले के मुकाबले और भी सख्त कर दिया गया है. नए रूप के मुताबिक अगर दो पहिया चालक बिना हेलमेट के पाए जाते हैं तो ट्रैफिक विभाग की ओर से तगड़ा जुर्माना वसूला जाएगा. यानी एक छोटी से गलती लोगों को भारी पड़ सकती है.
ये है नया ट्रैफिक नियम
महाराष्ट्र में ट्रैफिक विभाग की ओर से नया नियम लागू किया गया है. फडणवीस सरकार के आते है ट्रैफिक रूल में बदलाव किया गया है. अब टू व्हीलर चालकों को इन नियमों का उल्लंघन करने पर तुरंत चालान कट जाएगा.
ई-चालान की व्यवस्था
महाराष्ट्र ट्रैफिक विभाग की ओर से यातायात नियमों को लेकर सख्ती कर दी गई है. नियमों की अनदेखी वाहन चालकों को भारी पड़ सकती है. अब ई-चालान मशीनों को दो अलग-अलग कैटेगरी के तहत रखा गया है. टू व्हीलर चालकों के लिए और दूसरी पिलीयन राइडर के लिए रखी गई हैं. इन लोगों को हेलमेट न पहनने के चलते तुरंत ई-चालान की व्यवस्था की गई है.
कितने रुपए का कटेगा चालान
बता दें कि फिलहाल सरकार की ओऱ से हेलमेट पहनने के नियम की अनदेखी करने पर 1000 रुपए का चालान तय किया है. लेकिन अगर कोई चालक लगातार तीन बार इस नियम की अनदेखी करता पाया गया तो उसके लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है.