Traffic Rule: नए साल से पहले दो पहिया चालकों के लिए बदला नियम, एक गलती पर कटेगा मोटा चालान

नए साल से पहले ट्रैफिक नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है. खास तौर पर दो पहिया वाहन चालकों के लिए नए नियम लागू कर दिए गए हैं. ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर कट सकता है मोटा चालान.

नए साल से पहले ट्रैफिक नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है. खास तौर पर दो पहिया वाहन चालकों के लिए नए नियम लागू कर दिए गए हैं. ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर कट सकता है मोटा चालान.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
New Traffic Rule For Two Wheelers

Traffic Rule: देशभर में करोड़ों लोग वाहन चलाते हैं. कोई चार पहिया तो कोई दो पहिया. कुछ लोग हैवी व्हीकल भी चलाते हैं. सड़कों पर चलने के लिए कुछ नियम होते हैं और इन नियमों का पालन न करने पर ट्रैफिक विभाग की ओर से तगड़ जुर्माना भी वसूला जाता है. अब नए साल से ठीक पहले दो पहिया चालकों के लिए एक अहम नियम सामने आया है. अगर इस नियम की अनदेखी करते कोई भी दो पहिया चालक पकड़ाया तो ट्रैफिक पुलिस की ओर से मोटा चालान काटा जाएगा. 

टू व्हीलर्स के लिए क्या बदला नियम

Advertisment

दो पहिया चालकों के लिए नियम में जो बदलाव हुआ है फिलहाल वह महाराष्ट्र में किया गया है. महाराष्ट्र में ट्रैफिक नियमों को पहले के मुकाबले और भी सख्त कर दिया गया है. नए रूप के मुताबिक अगर दो पहिया चालक बिना हेलमेट के पाए जाते हैं तो ट्रैफिक विभाग की ओर से तगड़ा जुर्माना वसूला जाएगा. यानी एक छोटी से गलती लोगों को भारी पड़ सकती है. 

ये है नया ट्रैफिक नियम

महाराष्ट्र में ट्रैफिक विभाग की ओर से नया नियम लागू किया गया है. फडणवीस सरकार के आते है ट्रैफिक रूल में बदलाव किया गया है. अब टू व्हीलर चालकों को इन नियमों का उल्लंघन करने पर तुरंत चालान कट जाएगा. 

ई-चालान की व्यवस्था

महाराष्ट्र ट्रैफिक विभाग की ओर से यातायात नियमों को लेकर सख्ती कर दी गई है. नियमों की अनदेखी वाहन चालकों को भारी पड़ सकती है. अब ई-चालान मशीनों को दो अलग-अलग कैटेगरी के तहत रखा गया है. टू व्हीलर चालकों के लिए और दूसरी पिलीयन राइडर के लिए रखी गई हैं. इन लोगों को हेलमेट न पहनने के चलते तुरंत ई-चालान की व्यवस्था की गई है. 

कितने रुपए का कटेगा चालान

बता दें कि फिलहाल सरकार की ओऱ से हेलमेट पहनने के नियम की अनदेखी करने पर 1000 रुपए का चालान तय किया है. लेकिन अगर कोई चालक लगातार तीन बार इस नियम की अनदेखी करता पाया गया तो उसके लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है.

latest utility news today two wheelers utility trending utility news utility breaking news Latest Utility MAHARASHTRA NEWS New Traffic Rule two wheeler Latest Utility News New Traffic Rules New Traffic Rules 2024
Advertisment