PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 71 हजार से अधिक युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र वितरित किए. इसके लिए देशभर में 45 स्थानों पर रोजगार मेलों का आयोजन किया गया. इन नई नियुक्तियों में सभी वर्ग के अभ्यर्थियों की भर्ती हुई है. जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों की संख्या में भारी उछाल आया है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि इन 71 हजार नियुक्तियों में से 11,355 यानी 15.8 फीसदी नियुक्तियां एससी 6862 यानी 9.59 फीसदी एसटी वर्ग की हुई हैं.
पीएम मोदी ने युवाओं को नियुक्ति पत्रों का वितरण करने के बाद उन्हें संबोधित भी किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश के हजारों युवाओं के लिए, आप सबके लिए जीवन की एक नई शुरुआत हो रही है. आपका वर्षों का सपना पूरा हुआ है. वर्षों की मेहनत सच हुई है 2024 का ये जाता हुआ साल आपको आपके परिवारजनों को नई खुशियां देकर जा रहा है. मैं आप सभी नौजवानों को और आपके परिवारजनों को अनेक-अनेक बधाई देता हूं.
ये भी पढ़ें: Good हो गई किसानों की Morning: सरकार ने इन 24 फसलों पर MSP लागू करने का लिया फैसला, नोटिफिकेशन जारी
'युवाओं के सामर्थ और प्रतिभा का भरपूर उपयोग हमारी प्राथमिकता'
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, "भारत के युवाओं के सामर्थ और प्रतिभा का भरपूर उपयोग हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. रोजगार मेलों के जरिए हम लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं, पिछले दस वर्षों से सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों में सरकारी नौकरी देने का अभियान चल रहा है. आज भी 71 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. बीते एक डेढ़ साल में लगभग 10 लाख युवाओं को हमारी सरकार ने पक्की सरकारी नौकरी दी है. ये अपने आप में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है."
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किया नमन, उपराष्ट्रपति जेपी धनखड़ ने दी श्रद्धांजलि
ईमानदारी और पारदर्शिता से दी जा रहीं नौकरियां- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, 'पहले की किसी भी सरकार के समय इस तरह मिशन मोड में युवाओं को भारत सरकार में पक्की नौकरी नहीं मिली है, लेकिन आज देश में न केवल लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही हैं बल्कि ये नौकरियां पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ दी जा रही हैं, मुझे खुशी है कि इस पारदर्शी परंपरा से आए युवा भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से राष्ट्र की सेवा में जुट रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: Pilibhit Encounter: पीलीभीत में यूपी-पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, मुठभेड़ में मार गिराए तीन चरमपंथी
'विकसित भारत के संकल्प प्राप्ति का हमें विश्वास'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, किसी भी देश का विकास उसके युवाओं के श्रम, सामर्थ्य और नेतृत्व से होता है. भारत ने 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया है, हमें इस संकल्प पर भरोसा है इस लक्ष्य की प्राप्ति पर विश्वास है, इसलिए क्योंकि भारत में हर नीति हर निर्णय के केंद्र में भारत का प्रतिभाशाली युवा है. आप पिछले एक दशक की पॉलिसी को देखिए, मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर अभियान, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, डिजिटल इंडिया जैसे हर योजना युवाओं को केंद्र में रखकर बनाई है.