Pilibhit Encounter: पीलीभीत में यूपी-पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, मुठभेड़ में मार गिराए तीन चरमपंथी

Pilibhit Encounter: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में यूपी और पंजाब पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3 चरमपंथियों को मार गिराया. इन्होंने गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हमला किया था.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
pilibhit encounter

pilibhit encounter Photograph: (social media)

Pilibhit Encounter: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बदमाशों के साथ पुलिस मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में तीन चरमपंथियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया. यह एनकाउंटर यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने किया. दरअसल, इन्होंने पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंका था. तब से पुलिस इन चरमपंथियों के पीछे लगी हुई थी. गोली लगने के बाद तीनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए. एनकाउंटर के बाद तीनों बदमाशों को पूरनपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP Weather: आज इन जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

पीलीभीत में 3 चरमपंथियों का एनकाउंटर

पुलिस को इनके पास से 2 राइफल, 2 ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस मिला. गुरदासपुर में हमले के बाद से ये लोग पीलीभीत में छिपे हुए थे. जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली, यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. बता दें कि आतंकियों की पहचान गुरदासपुर के गुरविंद सिंह, वीरेंद्र सिंह और जसन प्रीत सिंह का नाम शामिल है. जिसके बाद पुलिस ने पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में चरमपंथियों को घेर लिया था. इन चरमपंथियों ने गुरदासपुर में ग्रेनेड हमला किया था. 

यह भी पढ़ें- UP Weather: आज इन जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

गुरदासरपुर में ग्रेनेड हमले में तीनों का नाम शामिल

इस घटना पर पंजाब के डीजीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एक बड़ी सफलता है. यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीनों चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ में मार गिराया. इन लोगों ने पंजाब के गुरदासपुर में ग्रेनेड हमला किया था. फिलहाल, पूरे मामले को लेकर जांच की जा रही है. 

 

 

 

 

UP News Pilibhit Encounter uttar-pradesh-news
      
Advertisment