Chaudhary Charan Singh's birth anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की आज जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें नमन किया. इनके अलावा उपराष्ट्रपति जेपी धनखड़ ने भी पूर्व पीएम को किसान घाट जाकर श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसी के साथ पीएम मोदी ने उन्हें गरीबों और किसानों का सच्चा शुभचिंतक बताया.
पीएम मोदी पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह को किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्म जयंती के मौके पर उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "गरीबों और किसानों के सच्चे हितैषी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण और सेवाभाव हर किसी को प्रेरित करता रहेगा."
ये भी पढ़ें: पुणे से आई दिल दहला देने वाली खबर, फुटपाथ पर सो रहे लोगों को डंपर ने रौंदा, 3 लोगों की मौत
उपराष्ट्रपति धनखड़ और जयंत चौधरी ने भी दी श्रद्धांजलि
पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केंद्र सरकार में मंत्री जयंती चौधरी समेत तमाम राजनेता उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए किसान घाट पहुंचे. जहां सभी नेताओं ने पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि किसान घाट पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का समाधि स्थल है.
ये भी पढ़ें: हैरानी: इन करोड़ों किसानों को नहीं मिलेगी PM किसान योजना की 19वीं किस्त! सरकार ने बताई वजह, डेडलाइन जारी
उनकी जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर उपराष्ट्पति जेपी धनखड़ ने कहा कि 2001 में सही निर्णय लिया गया और किसान दिवस की शुरुआत की गई. एक ऐसे महापुरुष के नाम पर जिसने अपना जीवन किसान और ग्रामीण विकास के साथ राष्ट्र विकास को समर्पित किया. उनकी सोच, उनकी दर्शन हम सबको रास्ता दिखाने वाला है.
ये भी पढ़ें: Pilibhit Encounter: पीलीभीत में यूपी-पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, मुठभेड़ में मार गिराए तीन चरमपंथी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे चौधरी चरण सिंह
बता दें कि चौधरी चरण सिंह का जन्म 1902 में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक जाट परिवार में हुआ था. वह कांग्रेस छोड़ने के बाद विशेष रूप से उत्तर भारत में एक प्रमुख नेता और कांग्रेस विरोधी राजनीति की धुरी बन गए थे. इसके साथ ही वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे. मोदी सरकार ने सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को स्वीकार करते हुए इस साल उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया. वर्तमान में उनके पोते जयंत सिंह बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में मंत्री हैं.