Haryana: सरकार ने इन 24 फसलों पर MSP लागू करने का लिया फैसला, नोटिफिकेशन जारी

हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए बड़ा फैसला किया है. नायब सिंह सैनी सरकार ने 24 फसलों पर MSP लागू कर दिया है. इस फैसले से किसानों की मॉर्निंग गुड हो गई है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Haryana Government New Decision MSP on 24 Crops like soybean Ragi makka and jowar etc

Happy Farmers due to MSP on 24 Crops

किसानों के लिए सुबह-सुबह बड़ी खबर आ गई है. किसानों के लिए मॉर्निंग एकदम गुड हो गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों के वादा किया था कि वे अगर सत्ता में लौटते हैं तो 24 फसलों पर एमएसपी लागू करेंगे.

Advertisment

चुनाव के बाद कुछ माह तो शांति रही पर अब नायब सिंह सैनी ने अपना वादा पूरा कर दिया है. उन्होंने कहा किसानों की मांगों और अपने वादे को निभाने का फैसला ले लिया है. सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अब औपचारिक रूप से साफ हो गया कि 24 फसलों पर भी एमएसपी लागू हो गई है. 

हरियाणा सरकार निम्नलिखित 24 फसलों को MSP पर खरीदेगी

  1. रागी
  2. सोयाबीन
  3. नाइजरसीड
  4. कुसुम
  5. जौ
  6. मक्का
  7. ज्वार
  8. जूट
  9. खोपरा
  10. ग्रीष्म मूंग
  11. धान
  12. बाजरा
  13. खरीफ मूंग
  14. उड़द
  15. अरहर
  16. तिल
  17. कपास
  18. मूंगफली
  19. गेहूं
  20. सरसों
  21. चना
  22. मसूर
  23. सूरजमुखी
  24. गन्ना

किसानों का भरोसा जीतने की कोशिश

सरकार ने इस फैसले से किसानों का भरोसा जीतने की कोशिश की है. उन्होंने संदेश दिया है कि वे अपने वादे को निभाते हैं और किसानों के प्रति उनकी सरकार का झुकाव है. यानी उनकी सरकार किसान हितैषी है. सरकार के इस फैसले से किसानों को उनकी उपज का न्यूूनतम मूल्य मिलेगा और वे आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगे. 

सरकार का उद्देश्य

इस फैसले के पीछे सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के किसानों के हितों की रक्षा हो, किसानों की आय स्थिर हो और कृषि क्षेत्र में सुधार आ सके. किसानों के लिए सरकार द्वारा लिया गया एमएसपी का फैसला किसानों के लिए असल में सुरक्षा कवच के रूप में काम करेगा. सरकार के इस फैसले से बाजार में उनके फसल की सही कीमत मिल पाएगी. हरियाणा सरकार के फैसले से किसानों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आ सकता है. सरकार का फैसला किसानों को वित्तीय स्थिरता देगा और कृषि जगत में नया बदलाव आएगा.

nayab-singh-saini CM Nayab Singh Saini Haryana msp
      
Advertisment