IPL 2025: LSG के पास है सबसे तूफानी बैटिंग लाइअप, ये 6 खिलाड़ी करेंगे छक्के-चौकों की बारिश

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से खरीदकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक मजबूत बल्लेबाज खरीदे हैं, जो अपकमिंग सीजन में उनके लिए धुंआधार अंदाज में रन बना सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
lsg batting lineup

IPL 2025

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अपनी बल्लेबाजी इकाई को काफी मजबूत कर लिया है. उनके पास ओपनिंग स्लॉट से लेकर फिनिशर तक खतरनाक बल्लेबाजों की भरमार है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको लखनऊ के खतरनाक बैटिंग ऑर्डर के बारे में बताते हैं, जो आगामी सीजन में गेंदबाजों के लिए खौफ बन सकते हैं.

Advertisment

IPL 2025 में LSG की बैटिंग लाइनअप

टॉप ऑर्डर

लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL 2025 से खतरनाक बल्लेबाज खरीदे हैं और एक बेहतरीन टॉप ऑर्डर तैयार कर लिया है. प्लेइंग इलेवन तैयार करते हुए वक्त के पास वैसे तो कई विकल्प होंगे. लेकिन, केएल राहुल, एडेन मार्करम, मिचेल मार्श आ सकते हैं. ओपनिंग के लिए केएल राहुल और मार्करम पारी की शुरुआत करने आ सकते हैं. वहीं, फिर मिचेल मार्श आकर उनकी शुरुआत को आगे बढ़ा सकते हैं. कुल मिलाकर तीनों ही खिलाड़ी मिलकर एक अच्छा टॉप ऑर्डर बना रहे हैं.

मिडिल ऑर्डर

लखनऊ सुपर जायंट्स के पास ना केवल खतरनाक टॉप ऑर्डर बल्कि मिडिल ऑर्डर के लिए तो उनके पास और भी विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं. इसमें ऋषभ पंत का नाम आता है, जिन्हें खरीदने के लिए LSG ने 27 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. पंत एक खतरान मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं, जो परिस्थितियों के हिसाब से रन बनाना जानते हैं.

उनके अलावा टीम के रिटेन प्लेयर निकोलस पूरन भी मौजूद हैं. पूरन ने अब तक आईपीएल में 162.69 की स्ट्राइक रेट से 1769 रन बनाए हैं. ये दोनों ही बल्लेबाज फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं.

फिनिशर

IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए डेविड मिलर को चुना जा सकता है. वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए काफी मशहूर हैं. उनका साथ देने के लिए आयुष बदोनी आ सकते हैं, जिन्होंने पिछले सीजनों में सभी को प्रभावित किया है. मिलर ने अब तक आईपीएल में 139.24 की स्ट्राइक रेट से 2924 रन बनाए हैं, जबकि आयुष ने 134 की स्ट्राइक रेट से 634 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: कप्तान के लिए परेशान ना हो RCB, एक नहीं 4 कैप्टेंसी ऑप्शंस हैं टीम में मौजूद

ये भी पढ़ें: IPL: रविंद्र जडेजा को एक साल के लिए किया जा चुका है आईपीएल से बैन, कम ही लोग जानते हैं 2010 वाली ये बात

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl आईपीएल indian premier league LUCKNOW SUPER GIANTS LSG Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025
      
      
Advertisment