IPL: 2008 से शुरू हुए इंडियन प्रीमियर लीग की दुनियाभर में धूम है. भारत के ही नहीं बल्कि दुनियाभर के तमाम बड़े खिलाड़ी इस लीग में खेलते हैं. बीसीसीआई ने इस लीग को सफल बनाने के लिए कई नियम बनाए हैं, जिसे तोड़ने वाले खिलाड़ियों को वो छोड़ती नही है फिर चाहें वो कितना भी बड़ा खिलाड़ी क्यों ना हो. ये बात कम ही लोग जानते हैं की स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पर भी आईपीएल में बैन लग चुका है.
Ravindra Jadeja ने तोड़ा था IPL नियम
लंबे वक्त से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे रविंद्र जडेजा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के साथ की थी. तब 12 लाख रुपये में फ्रेंचाइजी ने जड्डू को साथ जोड़ा था. शुरुआती 2 सीजन यानि IPL 2008-2009 में RR के लिए खेले. लेकिन, फिर जडेजा में लालच आ गया और आईपीएल के नियम को ताक पर रखकर एक बड़ी गलती की.
असल में हुआ कुछ ऐसा था कि पैसों के चक्कर में Ravindra Jadeja मुंबई इंडियंस की टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट करना चाहते थे. जबकि तब वह राजस्थान रॉयल्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट में थे. ऐसे में, जैसे ही आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को इस बात की भनक लगी, वो हरकत में आई और जडेजा के खिलाफ एक्शन लिया गया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को क्यों खरीदा? संजू सैमसन ने बताई अंदर की बात
फिर लगा एक साल का बैन
रविंद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में खरीदा था और वह उनके साथ 3 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट में थे. ऐसे में बीच में कॉन्ट्रैक्ट तोड़कर वह किसी और टीम में नहीं जा सकते थे. लेकिन फिर भी जब जड्डू मुंबई इंडियंस से पैसों को लेकर बातचीत करने लगे, तो उनपर नियम तोड़ने का मामला तोड़ने का आरोप लगा. फिर क्या था, गवर्निंग काउंसिल ने जडेजा को साल 2010 के लिए आईपीएल से ही बैन कर दिया था. हालांकि, वक्त के साथ जड्डू का ये सच भी लोग भूलते गए.
आंकड़ें हैं शानदार
IPL 2025 नीलामी से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने Ravindra Jadeja को 16 करोड़ रुपये में रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा. जड्डू बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही चीजों से मैच पलटने का टैलेंट रखते हैं. आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने अब तक IPL में खेले 240 मुकाबलों में 129.72 की स्ट्राइक रेट और 27409 के औसत से 2959 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजी में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. जहां, उन्होंने 30.40 के औसत से 160 विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL: आईपीएल 2024 में विराट कोहली ने बनाए ये 3 धाकड़ रिकॉर्ड्स, जानते हैं या नहीं आप