IPL: आईपीएल 2024 में विराट कोहली ने बनाए ये 3 अहम रिकॉर्ड्स, जानते हैं या नहीं आप

IPL: विराट कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं रिकॉर्ड्स बनाते ही हैं... आईपीएल 2024 में भी विराट ने खूब रिकॉर्ड्स बनाए. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उनके रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.

IPL: विराट कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं रिकॉर्ड्स बनाते ही हैं... आईपीएल 2024 में भी विराट ने खूब रिकॉर्ड्स बनाए. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उनके रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli rcb ipl 2024

virat kohli

IPL: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आन-बान और शान रहे विराट कोहली आईपीएल 2025 में भी लाल जर्सी में ही नजर आएंगे. नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया. विराट का आईपीएल करियर शानदार रहा है, पिछले सीजन भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया और कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उनके कुछ बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो उन्होंने पिछले साल बनाए थे. 

Advertisment

Virat Kohli ने IPL 2024 में बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड

एक ही मैदान पर बनाए 3 हजार रन

Virat Kohli ने IPL इतिहास में एक ही मैदान पर 3,000 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम RCB का होम ग्राउंड है और इसी मैदान पर विराट ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने अब तक 89 मैचों में 40.53 की औसत से 3,040 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस (के रोहित शर्मा भी शामिल हैं, जिन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में 2295 रन बना लिए हैं.

700 चौके किए पूरे

Virat Kohli ने IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच में 700 IPL चौके पूरे किए थे. इसी के साथ वह उन्होंने शिखर धवन की बराबरी की और आईपीएल में 700 चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. अब तक उनके नाम 705 चौके और 272 छक्के हैं. पिछळे सीजन की शुरुआत में ही उन्होंने 250 से ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की एक स्पेशल लिस्ट में प्रवेश किया था, जिसमें क्रिस गेल, रोहित शर्मा और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे.

2 बार बनाए 700+ रन

RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने IPL 2024 में 15 मैचों में 61.75 की औसत से 741 रन बनाए. उनकी स्ट्राइक रेट 154.69 की रही, जो उनके बेहतरीन प्रदर्शन की गवाह है. विराट ने IPL 2016 (973 रन) के बाद एक बार फिर सीजन में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरी ऑरेन्ज कैप जीती. इसी के साथ वह क्रिस गेल के बाद 2 अलग-अलग आईपीएल सीजनों में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को क्यों खरीदा? संजू सैमसन ने बताई अंदर की बात

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स में कप्तान को लेकर है सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन, ऑप्शन में हैं 3 खिलाड़ी

Virat Kohli cricket news in hindi IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 विराट कोहली
      
Advertisment