IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से राजस्थान रॉयल्स ने 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को खरीदकर अपने साथ जोड़ा. उसके बाद से ही तमाम फैंस के मन में सवाल आ रहे हैं कि आखिर राजस्थान ने इस युवा खिलाड़ी पर 1.10 करोड़ रुपये क्यों खर्च किए. अब टीम के कप्तान संजू सैमसन ने इसका जवाब दिया है और उस वजह के बारे में बताया है की आखिर RR ने सूर्यवंशी को क्यों खरीदा.
वैभव सूर्यवंशी में है खास बात
वैभव सूर्यवंशी बिहार से आते हैं और उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 में करोड़पति बनाकर अपने साथ जोड़ा. इसके बाद से ही सवाल हैं कि आखिर फ्रेंचाइजी ने इतने युवा खिलाड़ी पर दांव क्यों खेला होगा. अब टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने एबी डिविलियर्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बताया.
सैमसन ने एबी डिविलियर्स को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैंने उनके हाइलाइट्स देखे हैं. राजस्थान के फैसला लेने वाले ग्रुप के सभी लोगों ने उन्हें चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते देखा था, जहां उन्होंने 60-70 गेंदों पर सेंचुरी बनाई थी. उन्होंने वहां जो शॉट खेले, ऐसा लगा कि इसमें कुछ तो खास है और हमें लगा कि हमें इस तरह के खिलाड़ियों को टीम में रखना चाहिए और देखना चाहिए कि वे कहां तक पहुंचते हैं.'
RR देती है रॉकस्टार प्लेयर्स
इस बात में कोई संदेह नहीं है की राजस्थान रॉयल्स की टीम उनमें से एक हैं, जहां जाकर युवाओं का भविष्य बन जाता है. संजू सैमसन ने बताया कि उनकी टीम का फोकस इस बात पर भी होता है की वह भारतीय क्रिकेट को मैच विनर खिलाड़ी दे.
सैमसन ने कहा, "लेकिन राजस्थान रॉयल्स का ऐसा करने का इतिहास रहा है. वे युवा टैलेंट को खोजते हैं और उन्हें चैंपियन बनाते हैं. उदाहरण के लिए आप देख सकते हैं की यशस्वी जायसवाल हैं जो एक युवा खिलाड़ी के रूप में RR में आए और अब भारतीय टीम के रॉकस्टार हैं.'
'रियान पराग, ध्रुव जुरेल वे सभी युवा के तौर रप आए और आज स्टार बन चुके हैं. मुझे लगता है कि RR को इस तरह की चीजें पसंद हैं. हां, हम IPL जीतना चाहते हैं, लेकिन हम यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम भारतीय क्रिकेट को पर्याप्त चैंपियन दे रहे हैं. उनसे मिलना रोमांचक होगा."
ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: मेलबर्न में 1 विकेट लेते ही इतिहास रच देंगे जसप्रीत बुमराह, अनिल कुंबले-कपिल देव छूट जाएंगे पीछे