/newsnation/media/media_files/2024/12/22/8gBuDa0nfDU6J31ciUoN.jpg)
Asia Cup 2024
Under-19 Asia Cup 2024: अंडर-19 वुमेन्स एशिया कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर खिताबी जीत हासिल कर ली. इसी साल भारत की युवा पुरुष टीम भी अंडर-19 एशिया कप के फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन वहां बांग्लादेश ने उन्हें हराकर ट्रॉफी जीतने से रोक दिया था. मगर, अब ऐसा माना जा रहा है की भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों ने पुरुष टीम की उस हार का बदला लेते हुए बांग्लादेश को धूल चटाई है. आपको बता दें, पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसे भारत ने जीता.
फाइनल में बांग्लादेश को दी मात
वुमेन्स अंडर-19 एशिया कप 2024 के फाइनल मैच में भारत और बांग्लादेश का आमना सामना हुआ. ग्रैंड फिनाले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जहां पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने 117/7 रन बोर्ड पर लगा दिए.
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝘾𝙝𝙖𝙢𝙥𝙞𝙤𝙣 𝙁𝙚𝙚𝙡𝙞𝙣𝙜 🏆
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 22, 2024
Scoreboard ▶️ https://t.co/uREtAlBiiq#TeamIndia | #ACC | #ACCWomensU19AsiaCup | #Finalpic.twitter.com/WkSP8KBDmm
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 76 के स्कोर पर ही सिमट गई और टीम इंडिया ने 41 रन से मैच जीतने के साथ ही ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली. इस फाइनल मैच में भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज त्रिशा ने 52(47) रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.
गेंदबाजों ने किया कमाल
भारत की इस खिताबी जीत में भारतीय गेंदबाजी इकाई का अहम योगदान रहा है. निक्की प्रसाद की कप्तानी वाली युवा महिला टीम ने 118 रनों का टारगेट दिया था. मगर, बांग्लादेश की पूरी टीम 20 ओवर तक बल्लेबाजी भी नहीं कर पाई और ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा, जिसमें आयुषी शुक्ला ने 3 विकेट लिए. पुर्निका सिसोदिया और सोनम यादव ने 2-2 विकेट लिए. वहीं, वीजे जोशिठा ने 1 विकेट लिया.
ऐसी रहीं प्लेइंग-11
भारतीय टीम: गोंगाडी तृषा, कमलिनी (विकेटकीपर), सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, वीजे जोशिथा, शबनम शकील, सोनम यादव, परुणिका सिसौदिया
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: मेलबर्न में इतिहास रचने उतरेंगे विराट कोहली, सचिन का 'महारिकॉर्ड' तोड़ने का है मौका
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: टीम इंडिया को बड़ा झटका, मेलबर्न में चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा, जानें कैसी है अब हालत