Asia Cup 2024: टीम इंडिया ने जीता एशिया कप, फाइनल में बांग्लादेश को हराकर लिया बदला

Asia Cup 2024: भारत की अंडर-19 महिला टीम ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर खिताबी जीत दर्ज की है और इसी के साथ पुराना हिसाब बराबर कर दिया.

Asia Cup 2024: भारत की अंडर-19 महिला टीम ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर खिताबी जीत दर्ज की है और इसी के साथ पुराना हिसाब बराबर कर दिया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
under 19 asia cup 2024

Asia Cup 2024

Under-19 Asia Cup 2024: अंडर-19 वुमेन्स एशिया कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर खिताबी जीत हासिल कर ली. इसी साल भारत की युवा पुरुष टीम भी अंडर-19 एशिया कप के फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन वहां बांग्लादेश ने उन्हें हराकर ट्रॉफी जीतने से रोक दिया था. मगर, अब ऐसा माना जा रहा है की भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों ने पुरुष टीम की उस हार का बदला लेते हुए बांग्लादेश को धूल चटाई है. आपको बता दें, पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसे भारत ने जीता.

Advertisment

फाइनल में बांग्लादेश को दी मात

वुमेन्स अंडर-19 एशिया कप 2024 के फाइनल मैच में भारत और बांग्लादेश का आमना सामना हुआ. ग्रैंड फिनाले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जहां पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने 117/7 रन बोर्ड पर लगा दिए.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 76 के स्कोर पर ही सिमट गई और टीम इंडिया ने 41 रन से मैच जीतने के साथ ही ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली. इस फाइनल मैच में भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज त्रिशा ने 52(47) रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.

गेंदबाजों ने किया कमाल

भारत की इस खिताबी जीत में भारतीय गेंदबाजी इकाई का अहम योगदान रहा है. निक्की प्रसाद की कप्तानी वाली युवा महिला टीम ने 118 रनों का टारगेट दिया था. मगर, बांग्लादेश की पूरी टीम 20 ओवर तक बल्लेबाजी भी नहीं कर पाई और ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. 

भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा, जिसमें आयुषी शुक्ला ने 3 विकेट लिए. पुर्निका सिसोदिया और सोनम यादव ने 2-2 विकेट लिए. वहीं, वीजे जोशिठा ने 1 विकेट लिया.

ऐसी रहीं प्लेइंग-11

भारतीय टीम: गोंगाडी तृषा, कमलिनी (विकेटकीपर), सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, वीजे जोशिथा, शबनम शकील, सोनम यादव, परुणिका सिसौदिया 

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: मेलबर्न में इतिहास रचने उतरेंगे विराट कोहली, सचिन का 'महारिकॉर्ड' तोड़ने का है मौका

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: टीम इंडिया को बड़ा झटका, मेलबर्न में चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा, जानें कैसी है अब हालत

sports news in hindi cricket news in hindi Asia cup 2024
      
Advertisment