Rohit Sharma Got Injured: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. मगर, इस मैच से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न में प्रैक्टिस करते हुए चोटिल हो गए हैं. इस खबर ने भारतीय फैंस की चिंता बढ़ा दी है.
Rohit Sharma को कैसे लगी चोट?
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चोटिल होने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स की मानें, तो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले, रविवार, 22 दिसंबर को प्रैक्टिस के दौरान कप्तान रोहित के बाएं घुटने में चोट लग गई. रोहित थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट के साथ एक सेशन के दौरान चोटिल हो गए, जब गेंद उनके पैड से टकराकर घुटने पर लगी. मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से ठीक चार दिन पहले यह चोट लगी है.
चोट के बाद हिटमैन को घुटने पर आइस पैक लगाते हुए देखा गया था और मेलबर्न में नेट्स से बाहर निकलते समय वह लंगड़ाते हुए आए थे. हालांकि, इसके बाद उनकी फिटनेस को लेकर अब तक कोई अपडेट नहीं आई है. मगर, भारतीय पक्ष यही उम्मीद करेगा की वह जल्द ही फिट होकर एक्शन में वापस लौट आएं.
केएल राहुल भी हुए थे चोटिल
Rohit Sharma से पहले शनिवार को भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय हाथ में चोट लग गई थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले टीम के फिजियो ने उन्हें देखा. राहुल के दाहिने हाथ में चोट लगी थी और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर उन्हें कुछ असहजता महसूस हुई थी.
बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड?
26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाला चौथा टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट होने वाला है. अब यदि बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने कुल 9 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले गए हैं.
दोनों टीमों के बीच पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट 1985 में खेला गया था, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था. लेकिन, फिर ऑस्ट्रेलिया ने बैक टू बैक 5 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैचों में भारत को धूल चटाई. फिर 2014 में बॉक्सिंग डे टेस्ट ड्रॉ हुआ. लेकिन, फिर विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट में हराया. फिर 2020 में बैक टू बैक दूसरी बार भारत ने बॉक्सिंग डे टेस्ट जीता.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स में कप्तान को लेकर है सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन, ऑप्शन में हैं 3 खिलाड़ी