बांग्लादेश ने फिर लिया भारत के खिलाफ बड़ा फैसला, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सीमित की वीजा सेवाएं

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ एक फैसला लिया है. बांग्लादेश ने कोलकाता, मुंबई और चेन्नई स्थित डिप्टी-हाई कमीशनों में वीजा सेवाओं को सीमित कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ एक फैसला लिया है. बांग्लादेश ने कोलकाता, मुंबई और चेन्नई स्थित डिप्टी-हाई कमीशनों में वीजा सेवाओं को सीमित कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Muhammad Yunus file 3

Photograph: (X)

भारत और बांग्लादेश के बीच वीजा को लेकर तनाव बढ़ गया है. भारतीय नागरिकों के लिए बांग्लादेश ने वीजा प्रतिबंधों को और सख्त कर दिया है. उन्होंने कोलकाता, मुंबई और चेन्नई स्थित डिप्टी-हाई कमीशनों में गुरुवार से वीजा सेवाएं सीमित कर दी हैं. बुधवार रात बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने इस फैसले के बारे में संबंधित मिशनों को सूचित किया. वीजा सेवाओं में कटौती के पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया है. 

Advertisment

बांग्लादेश की ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदू विधवा के साथ गैंगरेप, बाद में पेड़ से बांधकर महिला को मारा

केवल बिजनेस और रोजगार वीजा जारी

नए आदेश के तहत सिर्फ बिजनेस और रोजगार वीजा को छोड़कर सभी श्रेणियों के वीजा को निलंबित कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता स्थित बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन में कांसुलर और वीजा सेवाएं पूर्ण रूप से रोक दी गई है. मुंबई और चेन्नई में पर्यटन सहित अन्य वीजा सेवाओं को रद्द कर दिया गया है. कोलकाता स्थित मिशन के अधिकारी के अनुसार, उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ये फैसला किया गया है. वर्तमान में सिर्फ रोजगार और बिजनेस वीजा प्रोसेस किए जा रहे हैं.  

बांग्लादेश की ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh Violence: बांग्लादेश में फिर एक हिंदू की मौत, पेशे से पत्रकार था मृतक; 18 दिन में पांचवा मामला

वीजा और कांसुलर सेवाओं को निलंबित कर दिया

22 दिसंबर को पहले दौर का प्रतिबंध लगाया गया था. उस वक्त बांग्लादेश ने नई दिल्ली स्थित अपने हाई कमीशन में वीजा और कांसुलर सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था. इसके अलावा, असम के गुवाहाटी स्थित बांग्लादेश मिशन में भी कांसुलर सेवाओं को रोक दिया गया था. नए आदेशों के बाद भारतीय नागरिकों के लिए बांग्लादेशी वीजा अब सीमित श्रेणियों और चुनिंदा स्थानों तक सिमट गया है. 

बांग्लादेश की ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh Violence: बांग्लादेश में एक और हिंदू की मौत, तीन दिन पहले लोगों ने जिंदा जला दिया था

बांग्लादेश की ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh Violence: बांग्लादेश में एक और हिंदू व्यक्ति की हत्या का प्रयास, भीड़ ने पहले घेर कर मारा फिर जिंदा जला दिया

Bangladesh
Advertisment