Azerbaijan Plane Crash Video: अजरबैजान एयरलाइंस का विमान कजाकिस्तान में क्रैश हो गया. ये हादसा इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हुआ. इस भीषण हादसे में दर्जनों लोग मारे गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, अजरबैजान एयरलाइंस का ये विमान बाकू से रूस के चेचन्या जरा रहा था. इस दौरान एक पक्षी विमान से टकरा गया, जिससे उसका नियंत्रण बिगड़ गया और फिर भयंकर हादसे का शिकार हो गया. अब इस घटना के कई खौफनाक वीडियो सामने आई हैं.
जरूर पढ़ें: BRICS पर भारत रूस ने कर दिया बड़ा खेला, अंतरराष्ट्रीय राजनीति में मचा दी हलचल, माथा पकड़ कर रो रहा PAK!
आग का गोला बन गया प्लेन
@nexta_tv ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्लेन क्रैश के कई वीडियो पोस्ट किए हैं. साथ ही उसने पोस्ट में लिखा, 'बाकू से ग्रोज़्नी जा रहा एक यात्री विमान कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 72 लोग सवार थे.' हादसे के वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे रनवे से टकराने के बाद प्लेन आग का गोला बन गया. भीषण आग लगने के बाद प्लेन से कई फीट ऊंची लपटें उठती हुई दिखती देती हैं.
जरूर पढ़ें: Bihar News: BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, एग्जाम रद्द की कर रहे थे मांग
यहां देखें प्लेन क्रैश का वीडियो
रिपोर्ट्स के पता चलता है कि कुछ लोग जीवित बचे हैं. दुर्घटनाग्रस्त विमान एम्ब्रेयर E190AR था. हालांकि अन्य रिपोर्ट में विमान की संख्या 8243 बताया गया है. दुर्घटना से पहले, विमान ने अक्ताउ हवाई अड्डे के ऊपर चक्कर लगाया और आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया.
जरूर पढ़ें: Big News: संसद भवन के पास शख्स ने लगाई खुद को आग, बुरी तरह से झुलसा, हालत गंभीर
यहां देखें- प्लेन क्रैश का वीडियो
विमान हादसे का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखता है कि प्लेन काफी तेज रफ्तार के साथ रनवे की ओर आते हुए दिखता है. इसके बाद प्लेन रनवे से टकराता और फिर आग का गोला बन जाता है. प्लेन के रनवे पर गिरते ही जोरदार धमाका भी होता है. इसके बाद परखच्चे उड़ जाते हैं.
जरूर पढ़ें: Bihar Politics में बड़ा उलटफेर! आरिफ मोहम्मद खान बनाए गए नए राज्यपाल, समझिए- इसके पीछे की सियासी रणनीति?