India Russia Pakistan: भारत और रूस की दोस्ती का जलवा एक बार फिर देखने को मिला है. ब्रिक्स पर भारत और रूस ने बड़ा खेला कर दिया है, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. नतीजतन, पाकिस्तान माथा पकड़ कर रो रहा है. आइए जानते हैं कि भारत के दोस्त रूस ने ब्रिक्स को लेकर क्या बड़ा कदम उठाया है, जिससे पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि ब्रिक्स एक इंटर-गर्वर्मेंटल ऑर्गेनाइजेशन है, जिसका मकसद सदस्य देशों के बीच आर्थिक और भू-राजनीतिक प्रभाव को बढ़ाना है.
जरूर पढ़ें: India Russia ने ‘तेल के खेल’ में फिर कर दिया बड़ा खेला, सबसे बड़ी डील कर रच दिया इतिहास, ताकता रह गया अमेरिका!
पाकिस्तान को बड़ा झटका
पाकिस्तान ने ब्रिक्स का सदस्य बनाए जाने की मांग की थी. भारत ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उसने पाकिस्तान के ब्रिक्स का सदस्य बनाए जाने का कड़ा विरोध किया. पाकिस्तान की कोशिश थी कि वो रूस और चीन के समर्थन से ब्रिक्स की सदस्यता हासिल कर लेगा. मौजूदा समय में ब्रिक्स की अध्यक्षता रूस के हाथों पर है. रूस के भारत से अच्छे संबंध हैं, जब भारत ने पाकिस्तान की सदस्यता का विरोध किया तो रूस ने उसे माना और पाकिस्तान को सदस्यता देने से इनकार कर दिया.
जरूर पढ़ें: Russia-Ukraine War: एटमी जंग छिड़ी तो कितनी तबाही मचेगी? जानकर ही कांप जाएगी आपकी रूह!
बता दें कि किसी भी देश के इस संगठन यानी ब्रिक्स में सदस्य के रूप में शामिल किए जाने के लिए उसके सभी सदस्य देशों की सहमति होनी चाहिए. ऐसे में भारत के विरोध के चलते रूस ने पाकिस्तान को ब्रिक्स की सदस्यता देने से मना कर दिया.
जरूर पढ़ें: India-Russia: बड़ा खेल करने की तैयारी में मोदी-पुतिन, बना रहे ऐसा ‘रहस्यमयी’ इंजन, हिल जाएगा सुपरपावर अमेरिका!
तुर्किए बना नया भागीदारी देश
ब्रिक्स में विस्तार देखा जा रहा है. तुर्किए उसका नया सदस्य बना गया है. उसे ब्रिक्स के भागादारी देशों के सूची में शामिल किया गया है. वहीं, पाकिस्तान भागादारी देशों की सूची में भी जगह नहीं बना पाया. बता दें कि रूस ने हाल ही में 13 नए भागीदार देशों की घोषणा की है, जिनमें अल्जीरिया, बेलारूस, बोलीविया, क्यूबा, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, मलेशिया, थाईलैंड, तुर्किए, युगांडा, नाइजीरिया, उज्बेकिस्तान और वियतनाम शामिल हैं. ये देश 1 जनवरी 2025 से ब्रिक्स भागीदार देश बन जाएंगे.
जरूर पढ़ें: Russia जंगी बाजी पलटने को तैयार, क्या है पुतिन का 'ऑपरेशन सर्वनाश', US समेत नाटो के 32 देशों की धड़कनें तेज