Myanmar Air Strike: पश्चिमा म्यांमार के एक गांव पर सेना ने एयर स्ट्राइक की है. बताया जा रहा है कि इस हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि ये हमला सशस्त्र जातीय अल्पसंख्यक समूह के नियंत्रण वाले गांव पर किया गया. जिसमें करीब 40 लोग मारे गए जबकि कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं.
हमले के बाद कई घरों में लगी आग
उन्होंने बताया कि बमबारी के बाद गांव में आग लग गई जिसमें कई घर जलकर खाक हो गए. अधिकारियों के मुताबिक, ये हमला बुधवार को रामरी द्वीप पर क्यौक नी माव गांव में किया गया. जो पश्चिमी राखीन राज्य में जातीय अराकान सेना द्वारा नियंत्रित इलाका है. हालांकि सेना ने इलाके में किसी हमले की घोषणा नहीं की है. वहीं गांव के हालातों की किसी ने भी पूरी तरह से पुष्टि नहीं की है. क्योंकि इस इलाके में इंटरनेट और सेलफोन सेवा ज्यादातर कटी हुई है.
ये भी पढ़ें: यूपी में मिला HMPV वायरस का पहला मामला, 60 साल की महिला पॉजिटिव, देश में इतनी हुई संख्या
फरवरी 2021 में हुई थी म्यांमार में हिंसा
बता दें कि म्यांमार में फरवरी 2021 में उस वक्त हिंसा भड़क गई थी जब आंग सान सू की की चुनी हुई सरकार को हटा दिया गया. उसके बाद सेना ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को दबाने के लिए घातक बल का इस्तेमाल किया. इसके बाद सैन्य शासन के कई विरोधियों ने हथियार उठा लिए. उसके बाद देश के बड़े हिस्से अब संघर्ष में उलझे हुए हैं. अराकान सेना के प्रवक्ता खिंग थुखा के मुताबिक, एक जेट लड़ाकू विमान ने बुधवार दोपहर गांव पर बमबारी की, जिसमें 40 नागरिकों की मौत हो गई और 20 से अधिक अन्य घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: मुंगेली के कुसुम प्लांट में चिमनी गिरी, 30 दबे, हादसे में 9 लोगों की मौत की आशंका
हमले की वजह का नहीं हुआ खुलासा
खिंग थुखा ने कहा, "सभी मृतक आम नागरिक थे. मृतकों और घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं." खिंग थुखा ने बताया कि हवाई हमले से लगी आग पूरे गांव में फैल गई और 500 से अधिक घर नष्ट हो गए. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि आखिर सेना ने गांव को निशाना क्यों बनाया.
ये भी पढ़ें: Pawan Khera On INDIA Alliance: क्या खत्म हो गया है इंडिया अलायंस? जानिए क्या बोले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा