Chhattisgarh: मुंगेली के कुसुम प्लांट में चिमनी गिरी, 30 दबे, हादसे में 9 लोगों की मौत की आशंका

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बड़ा हादसा सामने आया है. कुसुम प्लांट में चिमनी गिरने से 30 लोगों की दबने की खबर सामने आई है. इनमें से आठ से 9 लोगों की मौत की आशंका जताई गई है. घटना के तुरंत बाद मौके से दो लोगों को चिमनी के मलबे से निकालकर अस्पताल में एडमिट कराया गया है. 

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बड़ा हादसा सामने आया है. कुसुम प्लांट में चिमनी गिरने से 30 लोगों की दबने की खबर सामने आई है. इनमें से आठ से 9 लोगों की मौत की आशंका जताई गई है. घटना के तुरंत बाद मौके से दो लोगों को चिमनी के मलबे से निकालकर अस्पताल में एडमिट कराया गया है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
chhattisgarh

chhattisgarh (ani)

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बड़ा हादसा सामने आया है. सरगांव थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम रामबोड़ क्षेत्र के कुसुम प्लांट में चि​मनी गिरने से 30 लोग दब गए. इनमें 8 से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना के तुरंत बाद मौके से दो लोगों को चिमनी के मलबे से निकालकर अस्पताल में एडमिट कराया गया है. इस दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य रही है. बचाव अभियान में मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश हो रही है. 

Advertisment

मुंगेली जिले में बिलासपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से करीब रामबोड गांव में मौजूद कुसुम प्लांट में यह हादसा हुआ. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्लांट में रखे भारी सैलो (सामान भंडारण टैंक) अचानक गिर गया. यहां काम कर रहे कर्मी इसकी चपेट में आ गए. 30 मजदूर इस दौरान मलबे में दब गए. इसे देखकर प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. 

मलबे से दो बाहर निकाला गया 

इस घटना की सूचना मिलते ही सरगांव थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. यहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर जिले के आला अफसर भी पहुंचे. पुलिस और फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम राहत कार्य में लगी हुई है. अभी तक मलबे से दो लोगों को बाहर निकाला है. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां पर 8 से 9 लोगों की मौत की आशंका है. 

Chattisgarh
      
Advertisment