/newsnation/media/media_files/2025/01/16/83U9q5hWhd3Vl4wxtUMl.jpg)
PM मेलोनी के जन्मदिन पर खास तोहफा Photograph: (Social Media)
Giorgia Meloni and Edi Rama viral video:इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इटैलियन पीएम मेलोनी आज यानी गुरुवार (16 जनवरी) को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. उनमें अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा (Edi Rama) भी शामिल हैं. पीएम एडी रामा ने जॉर्जिया मेलोनो की अनोखे अंजाम में बर्थडे विश किया और उनको एक खास तोहफा भी गिफ्ट किया. इससे जुड़ा एक वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
जरूर पढ़ें: Salvo Launching of BrahMos Missiles: भारत ने कर दिया कमाल, एक के बाद एक दो ब्रह्मोस मिसाइलों को किया लॉन्च
मेलोनी को खास अंदाज में विश किया बर्थडे
अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने घुटने पर बैठ कर इटैलियन पीएम जॉर्जिया मेलोनी को बर्थडे की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने मेलोनी के लिए तांती औगुरी (हैपी बर्थडे) सॉन्ग भी गाया. उन्होंने मेलोनी को गिफ्ट में एक स्कार्फ भी दिया. इसके बाद अल्बेनियाई पीएम एडी रामा ने अपने हाथों से जॉर्जिया मेलोनी को स्कार्फ पहनाया. जन्मदिन पर खास सम्मान पाकर जॉर्जिया मेलोनी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वे काफी खुश नजर आईं. यह दृश्य देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने तालियां बजाईं.
यहां देखें- रामा और मेलोनी का वीडियो
🇦🇱🇮🇹 Albanian PM Edi Rama knelt before Italian PM Giorgia Meloni during their visit to Abu Dhabi, presenting her with a scarf as a birthday gift and referring to her as "Your Majesty".
— kos_data (@kos_data) January 15, 2025
He also tried to place the scarf over her head like a hijab. pic.twitter.com/QSqEuuBexM
जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: AAP ने नरेला और हरिनगर सीट पर बदले कैंडिडेट, अब इनको दिया मौका, जानिए- ये बदलाव क्यों?
इसके बाद, अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने वहां मौजूद अन्य लोगों से इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से रूबरू करवाया. एडी रामा ने मेलोनी को बताया कि इस स्कार्फ को इटली के डिजाइनर ने ही तैयार किया है. बता दें कि एक दिन पहले ही अल्बानिया, इटली और संयुक्त अरब अमीरात ने एड्रियाटिक सागर में नवीकरण ऊर्जा के लिए समुद्र के नीचे इंटरकनेक्शन बनाए जाने को लेकर अहम समझौता किया है. इस डील को कम से कम एक अरब डॉलर की बताया जा रहा है.
जरूर पढ़ें: Supreme Court पहुंची कांग्रेस, प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के खिलाफ दायर मामलों में दखल की मांग की