Viral Video: इटैलियन पीएम जॉर्जिया मेलोनी के लिए घुटनों पर बैठे प्रधानमंत्री, बर्थडे पर यूं दिया खास तोहफा

Viral Video: अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने घुटने पर बैठ कर इटैलियन पीएम जॉर्जिया मेलोनी को बर्थडे की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने मेलोनी के लिए तांती औगुरी (हैपी बर्थडे) सॉन्ग भी गाया.

Viral Video: अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने घुटने पर बैठ कर इटैलियन पीएम जॉर्जिया मेलोनी को बर्थडे की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने मेलोनी के लिए तांती औगुरी (हैपी बर्थडे) सॉन्ग भी गाया.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Edi Rama and Giorgia Meloni

PM मेलोनी के जन्मदिन पर खास तोहफा Photograph: (Social Media)

Giorgia Meloni and Edi Rama viral video: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इटैलियन पीएम मेलोनी आज यानी गुरुवार (16 जनवरी) को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. उनमें अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा (Edi Rama) भी शामिल हैं. पीएम एडी रामा ने जॉर्जिया मेलोनो की अनोखे अंजाम में बर्थडे विश किया और उनको एक खास तोहफा भी गिफ्ट किया. इससे जुड़ा एक वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.  

Advertisment

जरूर पढ़ें: Salvo Launching of BrahMos Missiles: भारत ने कर दिया कमाल, एक के बाद एक दो ब्रह्मोस मिसाइलों को किया लॉन्च

मेलोनी को खास अंदाज में विश किया बर्थडे

अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने घुटने पर बैठ कर इटैलियन पीएम जॉर्जिया मेलोनी को बर्थडे की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने मेलोनी के लिए तांती औगुरी (हैपी बर्थडे) सॉन्ग भी गाया. उन्होंने मेलोनी को गिफ्ट में एक स्कार्फ भी दिया. इसके बाद अल्बेनियाई पीएम एडी रामा ने अपने हाथों से जॉर्जिया मेलोनी को स्कार्फ पहनाया. जन्मदिन पर खास सम्मान पाकर जॉर्जिया मेलोनी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वे काफी खुश नजर आईं. यह दृश्य देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने तालियां बजाईं.

जरूर पढ़ें: देश मना रहा Indian Army Day, घुसपैठियों के खिलाफ जवानों की तैयारी का Video, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे!

यहां देखें- रामा और मेलोनी का वीडियो

जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: AAP ने नरेला और हरिनगर सीट पर बदले कैंडिडेट, अब इनको दिया मौका, जानिए- ये बदलाव क्यों?

इसके बाद, अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने वहां मौजूद अन्य लोगों से इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से रूबरू करवाया. एडी रामा ने मेलोनी को बताया कि इस स्कार्फ को इटली के डिजाइनर ने ही तैयार किया है. बता दें कि एक दिन पहले ही अल्बानिया, इटली और संयुक्त अरब अमीरात ने एड्रियाटिक सागर में नवीकरण ऊर्जा के लिए समुद्र के नीचे इंटरकनेक्शन बनाए जाने को लेकर अहम समझौता किया है. इस डील को कम से कम एक अरब डॉलर की बताया जा रहा है. 

जरूर पढ़ें: Supreme Court पहुंची कांग्रेस, प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के खिलाफ दायर मामलों में दखल की मांग की

Viral Video Latest World News world news in hindi World News Birthday Giorgia Meloni Italy prime minister Giorgia Meloni Italian PM Giorgia Meloni World News Hindi Latest World News In Hindi Giorgia Meloni Mazak
      
Advertisment