/newsnation/media/media_files/2025/01/15/ZFODFHEd24yRghYOL5uT.jpg)
ब्रह्मोस मिसाइल की सॉल्वो लॉन्चिंग Photograph: (Western Command, Indian Army)
Salvo Launching of BrahMos Missiles: सैन्य मोर्चे पर भारत ने एक और कमाल कर दिया है. भारत ने ब्रह्मोस मिसाइलों की सॉल्वो लॉचिंग का सफल परीक्षण किया है. इस लॉन्चिंग से जुड़ा एक वीडियो इंडियन आर्मी की वेस्टर्न कमांड की ओर से जारी किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक के बाद एक दो ब्रह्मोस मिसाइलों को आसमान में छोड़ा गया. यकीन मानिए मिसाइलों की ऐसी लॉन्चिंग आपने पहले कभी नहीं देखी होगी! बता दें कि भारत की ब्रह्मोस मिसाइल दुनिया की सबसे पावरफुल मिसाइलों में से एक है.
जरूर पढ़ें: देश मना रहा Indian Army Day, घुसपैठियों के खिलाफ जवानों की तैयारी का Video, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे!
यहां देखें- ब्रह्मोस मिसाइलों की सॉल्वो लॉचिंग
#WATCH | Commander-in-Chief, Andaman and Nicobar Command & GOC Kharga Corps witnessed perfect Salvo Launch of BrahMos Missiles & validated capability of the formation to engage targets deep into enemy territory with clinical precision: Western Command, Indian Army
— ANI (@ANI) January 15, 2025
(Video:… pic.twitter.com/EXxzMjCV5l
जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: AAP ने नरेला और हरिनगर सीट पर बदले कैंडिडेट, अब इनको दिया मौका, जानिए- ये बदलाव क्यों?
वेस्टर्न कमांड ने एक्स पर दी जानकारी
भारतीय सेना की वेस्टर्न कमांड (@westerncomd_IA) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस लॉन्चिंग के बारे में अहम जानदारी दी. पोस्ट में बताया गया कि अंडमान और निकोबार कमांड के कमांडर-इन-चीफ और जीओसी खड़गा कोर ने ब्रह्मोस मिसाइलों के बेहतरीन साल्वो लॉन्च को देखा और दुश्मन के इलाके में गहरे तक लक्ष्य को सटीक तरीके से भेदने के लिए फॉर्मेशन की क्षमता को प्रमाणित किया.
#StrongAndCapable#YearofTechAbsorption#CINCAN & #GOC#KhargaCorps witnessed perfect #SalvoLaunch of #BrahMos Missiles & validated capability of the formation to engage targets deep into enemy territory with clinical precision #NoTargetTooDeep#ImposersOfNationalWill… pic.twitter.com/MvRzf5uYQK
— Western Command - Indian Army (@westerncomd_IA) January 15, 2025
डिफेंस एक्सर्ट मानते हैं कि ब्रह्मोस दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. इसे भारत और रूस ने मिलकर बनाया है. इसका नाम ब्रह्मपुत्र और मॉस्कवा नदियों के नाम को मिलाकर रखा गया है. यह मिसाइल जल, थल से लेकर नभ तक मार कर सकती है.
जरूर पढ़ें: India-Indonesia Brahmos deal आखिर दौर में, गणतंत्र दिवस पर इंडोनेशियाई राष्ट्रपति कर सकते हैं ऐलान!
जरूर पढ़ें: India China News: ‘गलवान में जो कुछ भी हुआ, वह फिर न हो… ’, जानिए ऐसा क्यों बोले आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी