Israel-Hamas Ceasefire: जब से इस्राइल-हमास ने शांति समझौते पर साइन किया, तब से अब तक गाजा में 30 मौतें

Israel-Hamas Ceasefire: इस्राइल और हमास ने एक दिन पहले गाजा शांति समझौैते के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. तब से लेकर अब तक इस्राइल में 30 लोगों की मौत हो गई है.

Israel-Hamas Ceasefire: इस्राइल और हमास ने एक दिन पहले गाजा शांति समझौैते के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. तब से लेकर अब तक इस्राइल में 30 लोगों की मौत हो गई है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
attack File

File Photo

Israel-Hamas Ceasefire: जब से इस्राइल और हमास युद्धविराम समझौते के लिए राजी हुए हैं, तब से लेकर अब तक गाजा में 30 फलस्तीनियों की मौत हो गई. बता दें, इस्राइल-हमास एक दिन पहले ही समझौते के लिए राजी हुए हैं. ये जानकारी अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से सामने आई है. 

Advertisment

गाजा के उत्तरी शहर में 40 लोग मलबे में फंसे

गाजा के नागरिक सुरक्षा विभाग ने बताया कि इस्राइल के हमले की वजह से गाजा के अल-सबरा इलाके में 40 से अधिक फलस्तीनी मलबे में दब गए हैं. गाजा के नागरिक सुरक्षा विभाग ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे रेस्क्यू टीम मलबे में फंसे महिलाओं और बच्चों सहित अन्य लोगों को निकाल रहे हैं. लोग वहां चीख रहे हैं और मलेब से बाहर निकलना चाहते हैं.

इस्राइल और हमास युद्ध से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas Ceasefire: इस्राइल और हमास ने अमेरिका के शांति समझौते पर किया हस्ताक्षर, PM मोदी ने जताई खुशी, ट्रंप-नेतन्याहू को सराहा

इस्राइल ने बताया- क्यों उन्होंने गाजा में हमला किया

मामले में इस्राइल की ओर से एक बयान सामने आया है. इस्राइली डिफेंस फोर्स यानी आईडीएफ ने कहा कि उत्तरी गाजा में हमास आतंकियों के एक समूह पर हमला किया गया था. वह खतरा पैदा कर रहा था.   

इस्राइल और हमास युद्ध से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas War: बेंजामिन नेतन्याहू ने स्वीकार किया अमेरिका का सीजफायर प्लान, ट्रंप बोले- हमास ने मना किया तो उसे खत्म कर दो

ट्रंप बोले- जल्द लागू होगा शांति समझौते का पहला चरण

अमेरिका के राष्ट्रपति ने इससे पहले ऐलान किया था कि इस्राइल और हमास शांति योजना के पहले चरण पर सहमत हो गए हैं. इसी समझौते के तहत दोनों पक्ष शांत होंगे और गाजा में शांति आएगी. इसी समझौते के तहत बंधकों को रिहा कर दिया जाएगा. ट्रंप ने कहा कि जल्द ही इस समझौते का पहला चरण लागू होगा. 

इस्राइल और हमास युद्ध से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इस्राइल के चार सैनिकों की मौत, 85 फलस्तीनियों ने इस्राइली हमले में गंवाई जान

इस्राइल और हमास युद्ध से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इस्राइली सेना की अपील- दक्षिणी इलाकों में चले जाएं गाजा सिटी के लोग; फलस्तीनियों ने किया मना

Israel Hamas War Israel Hamas Ceasefire
Advertisment