शिकार करते हुए शेर के सामने जाकर युवक ने बनाया वीडियो, हो रहा है तेजी से वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक शेर की लंगा लगा देता है. इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
GIR LION VIDEO ON SOCIAL MEDIA

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेर को शिकार के बाद सड़क पर घूमते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में एक युवक शेर का वीडियो बनाने में व्यस्त है और उसे देखकर जरा भी डरता नहीं है. लेकिन तभी शेर अचानक भड़क जाता है और युवक पर हमला करने की कोशिश करता है. हालांकि, युवक बिना घबराए शेर की ओर बढ़ता है, जिससे शेर पीछे हट जाता है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि युवक से शेर एकदम से डर जाता है. 

Advertisment

क्या सच में गिर का है यह वीडियो?

वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह गुजरात के गिर का है, जहां एशियाटिक शेर पाए जाते हैं. इस वायरल वीडियो ने लोगों के बीच रोमांच और डर दोनों पैदा कर दिया है। कई लोग इसे बहादुरी का काम मान रहे हैं, तो कुछ इसे मूर्खतापूर्ण कदम बता रहे हैं.

वीडियो की सच्चाई क्या है?

जब इस वीडियो की गहराई से जांच की गई, तो इसमें कई संदेहजनक बातें सामने आईं. पहली बात, गिर में इस तरह से शेरों के करीब जाकर वीडियो बनाना न केवल खतरनाक है, वहीं, यह वन्यजीव संरक्षण कानूनों के खिलाफ भी है. दूसरी बात, शेर का युवक से डरकर पीछे हटना एक असामान्य व्यवहार है, क्योंकि शेर स्वभाव से इतना आसानी से नहीं डरते हैं, लेकिन इस वीडियो में युवक ने जो किया वाकई में चौंकाने वाला है. 

ये भी पढ़ें- गाय के गोबर से कोटिंग की गई कार की तस्वीर वायरल, महिला का दावा, ‘अब नहीं जरूरत एसी की’

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग युवक की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इसे लापरवाही और मूर्खता करार दे रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स का मानना है कि यह वीडियो पूरी तरह से फेक है और इसे एडिट कर लोगों को भ्रमित करने के लिए वायरल किया गया है.

ये भी पढ़ें- सीढ़ियों से गिरते हुए लड़की ने बनाया गजब का प्रैंक वीडियो, तेजी से हो रहा है वीडियो

ये भी पढ़ें- जब जंगल के राजा का हुआ कोबरा से सामना, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

Viral News viral news in hindi Wildlife Video Viral Viral Wildlife Video Wildlife Video Today Gir Wildlife Video
      
Advertisment