जब जंगल के राजा का हुआ कोबरा से सामना, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

जंगल के राजा के शर्मनाक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शेर को डरता हुआ देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

author-image
Ravi Prashant
New Update
lion cobra video

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल के राजा शेर और विशाल कोबरा सांप के बीच आमना-सामना होता नजर आ रहा है. यह वीडियो रोमांचक होने के साथ-साथ हैरान करने वाला भी है, क्योंकि इसमें शेर और कोबरा के बीच खतरनाक टकराव देखने को मिलता है.

Advertisment

वीडियो में क्या है खास?

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क के किनारे एक विशाल कोबरा सांप अपने फन फैलाए हुए बैठा है, मानो किसी भी पल हमला करने के लिए तैयार हो. दूसरी ओर, शेर अपने शिकारी अंदाज में धीरे-धीरे कदम बढ़ाते हुए उसकी ओर बढ़ता है. जैसे ही शेर सांप के पास पहुंचता है, कोबरा अचानक आक्रामक हो जाता है और बिजली की गति से शेर की ओर हमला कर देता है. इस अप्रत्याशित हमले से शेर भी घबरा जाता है और तुरंत पीछे हट जाता है.

क्या जंगल का राजा डर गया?

यह वीडियो उन लोगों के लिए चौंकाने वाला है, जो शेर को जंगल का सबसे ताकतवर शिकारी मानते हैं. आमतौर पर, शेर किसी भी जानवर से डरता नहीं है, लेकिन इस वीडियो में वह कोबरा के हमले से खुद को बचाने के लिए तेजी से पीछे हटता दिखता है. यही वजह है कि इस वीडियो को देखकर कई लोग कह रहे हैं कि जंगल का राजा भी कोबरा के आगे बेबस नजर आया.

ये भी पढ़ें- गाय के गोबर से कोटिंग की गई कार की तस्वीर वायरल, महिला का दावा, ‘अब नहीं जरूरत एसी की’

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दीं. कुछ लोगों ने इसे शेर की समझदारी बताया, तो कुछ ने इसे जंगल के राजा की ‘एक्सपोजिंग’ करार दिया. एक यूजर ने लिखा, “शेर को भी पता है कि कोबरा से उलझना मतलब अपनी जान से हाथ धोना.” वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो एडिटेड भी हो सकता है, क्योंकि आमतौर पर शेर और कोबरा के बीच ऐसी भिड़ंत कम ही देखने को मिलती है.

ये भी पढ़ें- सीढ़ियों से गिरते हुए लड़की ने बनाया गजब का प्रैंक वीडियो, तेजी से हो रहा है वीडियो

Viral Viral News viral news in hindi Lion Video Viral Lion Video Viral Video
      
Advertisment