/newsnation/media/media_files/2025/03/12/7V0YmeFA8Y4CswrrejhE.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral Stunt Video: सोशल मीडिया पर बाइक और कार स्टंट के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. ऐसे वीडियो कभी रोमांचक होते हैं तो कभी चौंकाने वाले. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें एक युवक नहर के बीच खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है. लेकिन इस स्टंट के दौरान कुछ ऐसा होता है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.
स्टंट के बीच पहुंची पुलिस
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक नहर में कम पानी होने का फायदा उठाकर स्टंट कर रहा होता है. वह कई खतरनाक मूव्स दिखाता है, जिससे देखने वालों की सांसें थम जाती हैं. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है, जिसकी उसने भी उम्मीद नहीं की थी. अचानक पुलिस बाइक से वहां पहुंचती है और नहर में उतरकर उसकी तरफ तेजी से बढ़ने लगती है.
ये भी पढ़ें- रील के चक्कर में युवक पहुंचा मौत के करीब, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
युवक ने बचाई जान
पुलिस को अपनी तरफ आते देख युवक तेजी से वहां से भागने की कोशिश करता है. हालांकि, वह अपनी जान बचाने में सफल हो जाता है, लेकिन अपनी बाइक वहीं छोड़कर भाग खड़ा होता है. यह पूरा घटनाक्रम वीडियो में कैद हो जाता है और तेजी से वायरल हो जाता है.
ये भी पढ़ें- हाथी के बच्चे को पानी पिलाकर युवक ने जीता दिल, वायरल हुआ भावुक कर देने वाला वीडियो
वीडियो पर उठ रहे सवाल
इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग इसे स्क्रिप्टेड बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि इसमें पुलिस असली नहीं लग रही है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह वीडियो महज एक प्रैंक या मनोरंजन के लिए बनाया गया हो सकता है. हालांकि, कुछ लोग इसे वास्तविक घटना भी मान रहे हैं. जो भी हो, यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- लगातार मोबाइल पर वीडियो देखने से बच्चों के दिमाग पर असर, घट रही मानसिक क्षमता!