हाथी के बच्चे को पानी पिलाकर युवक ने जीता दिल, वायरल हुआ भावुक कर देने वाला वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक हाथी के साथ कुछ ऐसा करता है, जिसे देखने के बाद हर कोई उसकी तारीफ करने लगता है. इस वीडियो को देखने के बाद आप युवक के फैन हो जाएंगे.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक हाथी के साथ कुछ ऐसा करता है, जिसे देखने के बाद हर कोई उसकी तारीफ करने लगता है. इस वीडियो को देखने के बाद आप युवक के फैन हो जाएंगे.

author-image
Ravi Prashant
New Update
elephant drink water

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो दिल को छू लेते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं और युवक की तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो में एक युवक का दयालु व्यवहार देखने को मिला, जिसने हाथी के प्यासे बच्चे को पानी पिलाकर लोगों का दिल जीत लिया. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने युवकी जमकर तारीफ की है.

युवक ने हाथी के बच्चे को पिलाया पानी

Advertisment

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपने घर के बाहर पौधों में पानी दे रहा होता है. तभी वहां से दो हाथी गुजरते हैं, जिनमें से एक बच्चा और दूसरा एडल्ट हाथी होता है. पानी देखते ही हाथी का बच्चा अपनी प्यास रोक नहीं पाता और युवक के पास आकर अपनी सूंड आगे बढ़ा देता है. युवक बिना घबराए तुरंत समझ जाता है कि हाथी का बच्चा पानी पीना चाहता है.

इसके बाद वह पाइप को हाथी के पास ले जाकर उसे पानी पिलाने लगता है. हाथी का बच्चा बड़े प्यार से पानी पीता है, और इस पूरे दृश्य को जिसने भी देखा, वह भावुक हुए बिना नहीं रह सका. यह दृश्य इतना खूबसूरत और प्रेम से भरा हुआ था कि लोगों ने युवक की खूब तारीफ की.

ये भी पढ़ें-पहली बार भूत कब आए थे सामने, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये जवाब

कहां का है वायरल वीडियो? 

इस वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह नेपाल का है. सोशल मीडिया पर यह तेजी से ट्रेंड कर रहा है और यूजर्स इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “भाई ने सच में दिल जीत लिया, ऐसे लोग बहुत कम मिलते हैं.” वहीं, दूसरे ने लिखा, “नेपाल के लोग सिर्फ इंसानों से नहीं, बल्कि जानवरों से भी उतना ही प्रेम करते हैं.”

यह वीडियो हमें यह संदेश देता है कि इंसानियत सिर्फ इंसानों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि सभी जीवों के प्रति प्रेम और दया का भाव रखना चाहिए. यही वह गुण है, जो दुनिया को और भी खूबसूरत बना देते हैं. 

ये भी पढ़ें- झूले पर बैठ कपल ने एक-दूसरे को गले लगा किया खतरनाक स्टंट, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

Viral News Viral Video Viral Wildlife Video Viral Elephant Video Wildlife viral news in hindi Elephant viral wildlife
Advertisment