/newsnation/media/media_files/2025/03/11/X8QAlZn24hPdQ1YtcZeo.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral Stunt Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में लोग अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकिचाते. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक युवक ट्रेन के बेहद करीब खड़े होकर वीडियो शूट कर रहा था और अचानक हादसे का शिकार हो गया. इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
कैसे हुआ हादसा?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक रेलवे ट्रैक के किनारे खड़ा होकर वीडियो बना रहा है. इसी दौरान तेज रफ्तार से एक ट्रेन आ रही होती है, लेकिन युवक अपनी रिकॉर्डिंग में इतना मशगूल होता है कि उसे ट्रेन की स्पीड और उसके खतरे का अंदाजा ही नहीं लगता.
जैसे ही ट्रेन उसके करीब पहुंचती है, वह उसमें टकरा जाता है और जमीन पर गिर जाता है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवक बुरी तरह घायल हुआ होगा. ये वायरल वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
सोशल मीडिया पर सनसनी
यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान हैं. कई यूजर्स इसे सोशल मीडिया पर फेम पाने की खतरनाक कोशिश करार दे रहे हैं. यह कोई पहला मामला नहीं है, जब किसी युवक ने इस तरह अपनी जान जोखिम में डालकर वीडियो बनाने की कोशिश की हो. इससे पहले भी कई लोग रेलवे ट्रैक पर स्टंट करते हुए हादसों का शिकार हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- दो बाजों ने मिलकर शेर पर किया अटैक, जंगल से सामने आया AI VIDEO
रेलवे प्रशासन की चेतावनी
रेलवे प्रशासन बार-बार लोगों से अपील करता है कि वे रेलवे ट्रैक के पास स्टंट करने या वीडियो बनाने से बचें, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है. बावजूद इसके, कुछ लोग सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज पाने के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं.
सुरक्षा सबसे जरूरी
सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालना कभी भी सही फैसला नहीं हो सकता. रेलवे ट्रैक पर स्टंट करने से न सिर्फ आपकी जान जा सकती है, बल्कि दूसरों के लिए भी परेशानी खड़ी हो सकती है. ऐसे मामलों से सीख लेकर सभी को सतर्क रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- फाइनल मैच के बीच स्टेडियम में कैमरेमैन की क्यूट हरकत ने जीता लोगों का दिल