/newsnation/media/media_files/2025/03/10/Y8pabGwtJuI89vlfIsui.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Viral News: सोशल मीडिया पर आए दिन वाइल्डलाइफ से जुड़े अनोखे वीडियो देखने को मिलते हैं. कुछ वीडियो इतने चौंकाने वाले होते हैं कि लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाते. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो बाज एक शेर पर हमला करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है और लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि यह असली है या फिर AI से बनाया गया है.
क्या बाज वाकई में शेर पर हमला कर सकते हैं?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल के बीच एक अकेला शेर खड़ा है, तभी दो बाज उस पर हमला कर देते हैं. शेर खुद को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन बाज लगातार उस पर हमला करते रहते हैं. वीडियो देखने के बाद कई लोग यह मान रहे हैं कि यह दृश्य पूरी तरह से वास्तविक है, जबकि कई लोगों को यह AI जनरेटेड लग रहा है.
AI से बना हुआ वीडियो?
अगर वीडियो को बारीकी से देखा जाए तो यह साफ नजर आता है कि यह पूरी तरह से AI जनरेटेड है. मौजूदा दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इस तरह के वीडियो आसानी से बनाए जा सकते हैं, जो वास्तविक लगते हैं. हालांकि, प्रकृति में बाज कभी भी शेर जैसे बड़े शिकारी पर हमला नहीं करते.
यूजर्स के मजेदार रिएक्शन
यह वीडियो X पर एक यूजर ने शेयर किया था, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. यूजर्स ने वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, “भाई साहब, यह AI वीडियो है, असल में ऐसा कभी नहीं हो सकता.” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “बाज और गिद्ध ऐसे हमले से पहले सौ बार सोचेंगे, यह तो पूरी तरह से फेक लग रहा है.”
Amazing pic.twitter.com/mcjhdfW0G6
— 𝓼𝓪𝓷𝓳𝓾 𝓼𝓱𝓪𝓻𝓶𝓪 (@Im_Sanju_Ss) March 9, 2025
ये भी पढ़ें- फोन में खोई महिला ने बच्चे को ऑटो में ही छोड़ दिया, सामने आया वीडियो
AI वीडियो की बढ़ती संख्या
इस तरह के वायरल वीडियो यह दिखाते हैं कि AI टेक्नोलॉजी कितनी तेजी से विकसित हो रही है. लोग अब वीडियो को देखने से पहले उसकी वास्तविकता पर सवाल उठाने लगे हैं. आने वाले समय में ऐसे AI जनरेटेड कंटेंट को पहचानना और भी मुश्किल हो सकता है.
ये भी पढ़ें-"मैं बांग्लादेशी हूं, बुला किसको बुलाना है," जब दिल्ली में दिखा कुछ ऐसा नजारा