/newsnation/media/media_files/2025/03/10/DTU8HfkrZVHMlAUW90Uo.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral News: सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो लोगों को हैरान कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं. इस वीडियो में एक महिला फोन पर इतनी व्यस्त होती है कि उसे पता ही नहीं चलता कि उसने अपने ही बच्चे को ऑटो में छोड़ दिया है.
फोन के चक्कर में भूल गई बच्चा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ऑटो से उतरती है और फोन पर बात करते-करते आगे बढ़ जाती है. वह इतनी गहरी बातचीत में होती है कि उसे इस बात का एहसास ही नहीं होता कि उसका बच्चा ऑटो में ही रह गया है. कुछ ही सेकंड बाद ऑटो ड्राइवर महिला के पीछे भागता है और जोर से आवाज लगाकर कहता है, “मैडम, मैडम! आपका बच्चा!” यह सुनकर महिला के होश उड़ जाते हैं और वह घबराकर पीछे मुड़ती है. ऑटो ड्राइवर उसे बच्चा सौंप देता है, जिसके बाद महिला राहत की सांस लेती है.
ये भी पढ़ें-"मैं बांग्लादेशी हूं, बुला किसको बुलाना है," जब दिल्ली में दिखा कुछ ऐसा नजारा
वीडियो देखकर हैरान हुए लोग
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है, और यह तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. कई लोग महिला की लापरवाही पर नाराजगी जता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे मजाकिया नजरिए से देख रहे हैं.
यूजर्स ने किया ट्रोल
कुछ यूजर्स ने लिखा कि “एक मां इतनी लापरवाह कैसे हो सकती है?” तो वहीं कुछ ने कहा कि “शायद ऑफिस मीटिंग कॉल की वजह से महिला का ध्यान हट गया होगा.” हालांकि, कई लोगों ने इसे बेहद चिंताजनक करार दिया है और कहा कि यह एक बड़ा सबक है कि फोन पर बात करते समय जरूरी चीजों का ध्यान रखना चाहिए. यह वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. वहीं, इस वीडियो में कितनी सच्चाई है, इसकी भी पुष्टि नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- 'हिंदू धर्म के साथ ही क्यों मजाक चल रहा है', भगवा रंग के नैपकिन पर भड़के करणी सेना के कार्यकर्ता