/newsnation/media/media_files/2025/03/07/206iGXBInJIpNHp2VXjy.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें करणी सेना के कार्यकर्ता एक रेस्टोरेंट में भगवा रंग के नैपकिन को देखकर भड़कते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह मध्य प्रदेश के इंदौर का है. हालांकि, न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
भगवा रंग के नैपकिन पर भड़के
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक रेस्टोरेंट में बैठे हैं. टेबल पर रखे भगवा रंग के नैपकिन को देखकर उनमें से एक युवक भड़क जाता है और मैनेजर से सवाल करता है, “ये क्या है?” इस पर रेस्टोरेंट का मैनेजर शालीनता से जवाब देते हुए कहता है, “सर, यह नैपकिन है.” युवक गुस्से में आकर कहता है, “आप भगवा रंग का नैपकिन रखोगे?” मैनेजर फिर समझाने की कोशिश करता है कि यह एक ब्रांडेड नैपकिन है और दिल्ली से मैन्युफैक्चर होता है.
लेकिन युवक और ज्यादा आक्रोशित हो जाता है और धमकी भरे लहजे में कहता है, “ब्रांड से संबंधित जो भी है, उसे बुलाइए. उसे फोन लगाइए. अगली बार यह यहां नहीं दिखना चाहिए. नहीं तो अगली बार एसपी और डीएसपी लेकर आउंगा. यह हिंदू धर्म के साथ ही क्यों मजाक चल रहा है?”
ये भी पढ़ें-"मैं बांग्लादेशी हूं, बुला किसको बुलाना है," जब दिल्ली में दिखा कुछ ऐसा नजारा
वीडियो देख लोगों ने किया जमकर ट्रोल
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोगों ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं का समर्थन किया, तो कुछ ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, “फिर नारंगी का क्या किया जाए? उसे खाना है या नहीं?” वहीं, कुछ लोगों ने भगवा रंग से बने साबुन और अन्य प्रोडक्ट्स की तस्वीरें शेयर करते हुए सवाल उठाया कि क्या इनका भी बहिष्कार किया जाएगा? वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि बिल्कुल ऐसे ब्रांड को समझना चाहिए कि वो क्या बना रहे हैं? हम जिस रंग पर अभिमान करते हैं, उसे हाथ पोछेंगे?
इंदौर के मॉल में भगवा रंग के नैपकिन यूज करने पर करणी सेना की भावनाएं आहत हुई हैं !! pic.twitter.com/oetqgegn76
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 7, 2025
ये भी पढ़ें- डॉग लवर की हैवानियत, कुत्तों से बुजुर्ग को बचाने की बजाय बुरी तरह कर दी उसकी पिटाई