/newsnation/media/media_files/2025/03/07/NS2pUVqwHWE2yh2F5tFK.jpg)
डॉग्स अटैक वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर डॉग लवर्स की हरकतों को लेकर चर्चा जोरों पर है. कुत्तों के प्रति प्यार दिखाने के नाम पर कुछ लोग इंसानों की सुरक्षा को पूरी तरह से नजरअंदाज कर रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने इस बहस को और तेज कर दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सोसाइटी के गार्ड पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया, लेकिन वहां मौजूद एक डॉग लवर ने गार्ड की मदद करने की बजाय उस पर ही हमला कर दिया. वह बुरी तरह से मारने लगा.
क्या है पूरा मामला?
घटना एक सोसाइटी के अंदर की है, जहां गार्ड ड्यूटी पर तैनात था. उसी दौरान एक युवक कुत्तों को खाना खिला रहा था. जैसे ही गार्ड वहां आता है, कुछ कुत्ते अचानक उस पर झपट पड़ते हैं. गार्ड खुद को बचाने के लिए एक स्टिक की मदद से कुत्तों को हटाने की कोशिश करता है, लेकिन यह बात डॉग लवर को नागवार गुजरती है.
डॉग लवर ने गार्ड को बुरी तरह से मारा
गार्ड की सुरक्षा को लेकर फिक्रमंद होने की बजाय युवक गुस्से में आ जाता है और गार्ड से बहस करने लगता है. कुछ ही सेकंड में युवक का गुस्सा इतना बढ़ जाता है कि वह गार्ड को लात-घूंसे मारने लगता है. गार्ड खुद को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन युवक लगातार उसे पीटता रहता है.
डॉग लवर की हरकत पर नाराजगी
वीडियो में दिखता है कि कुछ देर बाद वहां कुछ अन्य लोग पहुंचते हैं और किसी तरह गार्ड को युवक और कुत्तों से बचाते हैं. घटना के बाद सोसाइटी में रहने वाले लोग हैरान हैं कि आखिर कोई डॉग लवर कुत्तों की वजह से इंसान पर हमला कैसे कर सकता है? यह मामला बताता है कि कुछ लोग कुत्तों के प्रति अपनी भावनाओं में इतने अंधे हो गए हैं कि वे इंसानों की सुरक्षा और सम्मान को भूल गए हैं.
क्या ऐसे डॉग लवर्स पर होगी कार्रवाई?
इस घटना ने एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है, क्या ऐसे डॉग लवर्स पर कानूनी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए? गार्ड तो केवल अपनी सुरक्षा के लिए कुत्तों को हटाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन युवक ने उसके साथ हिंसक व्यवहार किया. अगर यही रवैया जारी रहा, तो क्या सोसाइटी में लोगों की सुरक्षा खतरे में नहीं पड़ जाएगी?
Several dogs attacked a security guard who started defending himself with a stick.
— Incognito (@Incognito_qfs) March 6, 2025
A low IQ chutiya dog lover started beating the watchman over the use of stick.
Imo, these dog lovers are more dangerous than the dogs. pic.twitter.com/ZJ1KCm9PPz
वीडियो देख भड़के लोग
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो पर लोग कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अधिकतर लोगों का कहना है कि डॉग लवर्स का यह रवैया पूरी तरह से गलत है. इंसानों की सुरक्षा पहले आनी चाहिए, उसके बाद ही किसी और चीज पर विचार किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- "मैं बांग्लादेशी हूं, बुला किसको बुलाना है," जब दिल्ली में दिखा कुछ ऐसा नजारा