"मैं बांग्लादेशी हूं, बुला किसको बुलाना है," जब दिल्ली में दिखा कुछ ऐसा नजारा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक रिपोर्टर लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Rohingya muslim delhi viral video

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक रिपोर्टर दिल्ली के कॉलोनी में एंट्री लेता है, तो कुछ लोग उसे घर लेते हैं. सोशल मीडिया पर रिपोर्टर और कॉलोनी के लोगों के बीच हुई बहस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

क्या ये पाकिस्तान है? 

वायरल वीडियो देखा जा सकता है कि एक रिपोर्टर कुछ लोगों से बात कर रहा होता है, तभी एक युवक कहता है कि मैं बंग्लादेशी हूं, बुला किसको बुलाना है. वहीं, उसके बाद एक बुजुर्ग शख्स कहता है कि अगर आपको यहां आना है तो पहले आपको मैम से परमिशन लेना होगा. देखिए मैम आ रही हैं. आप इन से सवाल जवाब करिए. इस दौरान महिला की एंट्री होती है.

महिला, रिपोर्टर और कैमरामैन को धमकी देने लगती है. वह कहती है कि तुम लोग यहां कैसे आए? महिला और वहां पर मौजूद लोग रिपोर्टर को कैमरा बंद करने के लिए कहते हैं. वीडियो देख साफ पता चलता है कि यहां हाथपाई भी हुई है. रिपोर्टर और महिला के बीच काफी देर तक बहसबाजी होती है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये दिल्ली की किसी कॉलोनी का है. हांलाकि, न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

ये भी पढ़ें- जंगल सफारी के दौरान बाघ जिप्सी के करीब पहुंचा, टूरिस्ट घबराए, वीडियो हुआ वायरल

वीडियो देख भड़के लोग

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि दिल्ली कई हिस्सों में इस तरह के मामले देखने को मिल जाएंगे. एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली में भी कई मिनी पाकिस्तान हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये सभी देश की राजधानी दिल्ली में रहकर पाकिस्तान की मांग कर रहे हैं, ये अपने आप में शर्मनाक है. इस वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.

ये भी पढ़ें- कोचिंग से घर लौट रहे बच्चे पर कुत्तों का हमला, बालकनी में छलांग लगाकर बचाई जान

Rohingya Muslims Rohingya rohingya muslim Delhi Rohingya Muslim Viral
      
Advertisment