/newsnation/media/media_files/2025/03/06/KuhIwk9OzjjeYMajoQvA.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा कोचिंग से घर लौट रहा होता है और अचानक गली में कई आवारा कुत्ते उस पर हमला कर देते हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चा पहले तो स्थिति को भांपते हुए सतर्क हो जाता है, लेकिन जब कुत्ते तेजी से उसके पीछे दौड़ने लगते हैं, तो वह अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए पास की एक बालकनी में छलांग लगा देता है और खुद को सुरक्षित बचा लेता है. अगर बच्चा थोड़ी भी चूक कर देता, तो ये कुत्ते उसे गंभीर रूप से घायल कर सकते थे.
आए दिन आती हैं ऐसी घटनाएं
इस घटना के वायरल होने के बाद एक बार फिर आवारा कुत्तों की समस्या और पालतू कुत्तों के रखरखाव को लेकर सवाल उठने लगे हैं. यह कोई पहली घटना नहीं है जब कुत्तों के हमले की खबर आई हो. इससे पहले भी कई शहरों में कुत्तों के हमले के कारण लोग गंभीर रूप से घायल हो हुए हैं और कुछ मामलों में तो जान तक चली गई है.
कुत्तों के हमले के आंकड़े चिंताजनक
पशुपालन मंत्री ललन सिंह ने 2023 में लोकसभा में जानकारी दी थी कि उस साल देशभर में 30 लाख डॉग बाइट के मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें 286 लोगों की मौत रैबिज से हुई थी. हालांकि, 2024 में यह आंकड़ा कुछ कम हुआ है. पिछले साल 22 लाख कुत्तों के काटने के मामले सामने आए और 48 लोगों की मौत दर्ज की गई. भले ही आंकड़ों में कमी आई हो, लेकिन यह समस्या अभी भी गंभीर बनी हुई है.
सरकार का क्या है प्लान?
कुत्तों के हमले की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सरकार पालतू और आवारा कुत्तों के लिए सख्त नियम बनाने की दिशा में विचार कर रही है. कई शहरों में कुत्तों की नसबंदी (Sterilization) और टीकाकरण (Vaccination) अभियान चलाया जा रहा है, ताकि उनकी बढ़ती संख्या पर नियंत्रण पाया जा सके और रैबिज जैसी बीमारियों को रोका जा सके. इसके अलावा, कई हाउसिंग सोसायटी और नगर निगम भी अपने स्तर पर नियम लागू कर रहे हैं, जिनमें पालतू कुत्तों के मालिकों को उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर घुमाने के दौरान मुंह पर मास्क लगाने और उचित देखभाल करने की हिदायत दी जा रही है.
ये भी पढ़ें-जंगल सफारी के दौरान बाघ जिप्सी के करीब पहुंचा, टूरिस्ट घबराए, वीडियो हुआ वायरल