/newsnation/media/media_files/2025/03/10/NqZhy5a09ceuzMhdOnEx.jpg)
वायरल वीडियो और फोटो Photograph: (SM)
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में हराकर तीसरी बार यह खिताब अपने नाम कर लिया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. कप्तान रोहित शर्मा की 76 रनों की बेहतरीन पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती.
कौन हैं ये सारी मिस्ट्री गर्ल्स
इस ऐतिहासिक जीत के दौरान मैदान में मौजूद भारतीय फैंस का जोश देखने लायक था. वहीं, हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में बैठी खूबसूरत लड़कियों और महिलाओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मैच के दौरान कैमरामैन ने कई बार स्टेडियम की ‘मिस्ट्री गर्ल्स’ को अपने कैमरे में कैद किया, जिनकी तस्वीरें अब इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
वायरल हो रही हैं कई तस्वीरें
इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर इन तस्वीरों को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही हैं. खासकर कुछ मिस्ट्री गर्ल्स की तस्वीरें इतनी वायरल हो गई हैं कि लोग उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं. कुछ यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, “ये लड़की कौन है?” वहीं, कुछ लोगों ने इन वायरल तस्वीरों पर मजेदार मीम्स भी बना दिए हैं.
female beauties from #INDvsNZ match
— Kapil`ॐ (@iAKsSaviour) March 9, 2025
a complete thread 🧵📌 pic.twitter.com/nBjs1pgLN5
ये भी पढ़ें- फाइनल जीतने के बाद इस खिलाड़ी को मिला बेस्ट फील्डर का मेडल, रोहित शर्मा भी थे दावेदार
क्रिकेट खेल नहीं इमोशन है
क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि त्योहार जैसा होता है, जहां फैंस मैदान के अंदर और बाहर दोनों ही जगह से मनोरंजन का पूरा आनंद लेते हैं. इस बार भी भारत की ऐतिहासिक जीत के साथ-साथ इन मिस्ट्री गर्ल्स की वजह से भी यह फाइनल मुकाबला लंबे समय तक याद रखा जाएगा.
— Kapil`ॐ (@iAKsSaviour) March 9, 2025
— Kapil`ॐ (@iAKsSaviour) March 9, 2025
— Kapil`ॐ (@iAKsSaviour) March 9, 2025
— Kapil`ॐ (@iAKsSaviour) March 9, 2025
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 में ध्वस्त हो गए 27 साल के 7 रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा विराट कोहली ने तोड़ा