/newsnation/media/media_files/2025/03/10/yzhLbSwIbD8Y7OSPprTm.jpg)
Champions Trophy 2025: फाइनल जीतने के बाद इस खिलाड़ी को मिला बेस्ट फील्डर का मेडल (Social Media)
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट के हर मैच के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूप में एक खिलाड़ी को बेस्ट फील्डर का मेडल दिया जाता था. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच के बाद भी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूप में एक खिलाड़ी को बेस्ट फील्डिंग का मेडल दिया गया. जिसका वीडियो BCCI ने शेयर किया है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. भारत ने 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त चैंपियंस बना था. इसके बाद 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीता था.
अब रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. इसी के साथ भारत पहला ऐसा देश बन गया है, जिसके पास अब 3 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब है. वहीं फाइनल जीतने के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूप में सबसे शानदार फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को मेडल दिया गया.
रवींद्र जडेजा ने जीता बेस्ट फील्डिंग का मेडल
टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने पहले कप्तान रोहित शर्मा की फील्डिंग की तारीफ की और उन्हें इस मेडल के लिए दावेदार बताया, लेकिन उन्होंने रवींद्र जडेजा को बेस्ट फील्डर का मेडल दिया. टी दिलीप ने जडेजा की जमकर तारीफ भी की. टीम इंडिया के फील्डिंग कोच ने कहा कि जडेजा की फाइनल मैच में फील्डिंग शानदार रही. उनके मूववेंट, उनके बुलेट की गति से आने वाला थ्रो, काबिले तारीफ था.
फाइनल में भारतीय प्लेयर्स ने छोड़े थे कई कैच
हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में कई भारतीय खिलाड़ियों ने कैच ड्रॉप किया. शमी ने अपनी पहली ही गेंद पर रचिन रवींद्र का कैच छोड़ दिया था. इसके बाद श्रेयस अय्यर से भी रचिन का कैच ड्रॉप हो गया था. कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल से भी फाइनल मैच में कैच छूटे थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में तंबाकू-गुटके और शराब पर लगेगा बैन? स्वास्थ्य मंत्रालय ने IPL चेयरमैन अरुण धूमल को लिखा लेटर
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर से सिर्फ सिद्धू ही करवा सकते थे ऐसा, Champions Trophy 2025 जीतने के बाद भारतीय हेड कोच का Video हुआ वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us