/newsnation/media/media_files/2025/03/10/7hXVKKn63vemL9CgxlGi.jpg)
IPL 2025 में तंबाकू-गुटके और शराब पर लगेगा बैन? (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है. टूर्नामेंट का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (KKR vs RCB) के बीच खेला जा रहा है. सभी टीमों की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही हैं. इसी बीच स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) ने आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल को एक पत्र लिखकर आईपीएल के दौरान सरोगेट विज्ञापन और बिक्री सहित तंबाकू और शराब के विज्ञापनों को रोकने की बात कही है.
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के पत्र में लिखा गया है कि भारत में इस समय डायबिटीज, फेफड़ों की बीमारियां, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां तेजी से बढ़ रही है. तंबाकू और शराब का सेवन इन बीमारियों के बढ़ने की प्रमुख वजह है. तंबाकू से होने वाली सबसे ज्यादा मौतों में भारत दूसरे स्थान पर आता है.
शराब की वजह से भारत में प्रत्येक वर्ष 14 लाख की जान जाती है. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी खेल टूर्नामेंट के दौरान शराब और तंबाकू के प्रचार प्रसार पर रोक लगाने कि सिफारिश की थी.
लेटर में लिखी गई है ये बातें
DGHS के ओर से लिखी गई लेटर में कहा गया है कि IPL मैचों के दौरान स्टेडियम के अंदर और बाहर, ब्रॉडकास्ट प्लेटफॉर्म पर तंबाकू और शराब के सभी विज्ञापनों पर रोक लगाई जाए. इसके अलावा स्टेडियम और आईपीएल स्थलों पर तंबाकू और शराब की बिक्री पर भी रोक लगे. जबकि युवाओं के आदर्श होने के नाते खेल जगत से जुड़े लोग किसी भी रूप से शराब और तंबाकू कंपनी का प्रचार ना करें. बता दें कि क्रिकेट जगत हो या फिल्म कई बड़े स्टार तंबाकू का प्रचार करते नजर आते हैं.
Directorate General of Health Services (DGHS) writes to IPL Chairperson regarding the regulation of Tobacco and Alcohol advertisements including surrogate advertisementing and sales during the IPL season starting from 22nd March. pic.twitter.com/0kNvKHzWet
— ANI (@ANI) March 10, 2025
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर से सिर्फ सिद्धू ही करवा सकते थे ऐसा, Champions Trophy 2025 जीतने के बाद भारतीय हेड कोच का Video हुआ वायरल
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: 'केन विलियमसन को हारते हुए देखना दुखद', Champions Trophy 2025 जीतने पर बोले विराट कोहली