Champions Trophy: 'जब हम सबकी फट जाती है तो ये बंदा कांफिडेट रहता है', हार्दिक पांड्या की तारीफ में और क्या बोले अक्षर पटेल?

Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब तीसरी बार जीत लिया है. खिताबी जीत के बाद सभी खिलाड़ी काफी खुश नजर आए. अक्षर पटेल ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की.

Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब तीसरी बार जीत लिया है. खिताबी जीत के बाद सभी खिलाड़ी काफी खुश नजर आए. अक्षर पटेल ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
When we are all under pressure Hardik is the most confident guy Axar Patel praises hardik Pandya after winning Champions Trophy

Champions Trophy: 'जब हम सबकी फट जाती है तो ये बंदा कांफिडेट रहता है', हार्दिक पांड्या की तारीफ में और क्या बोले अक्षर पटेल? (Image-X )

Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है. फाइनल में टीम इंडिया ने 4 विकेट न्यूजीलैंड को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस जीत में सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा और यही कारण था कि खिताब जीतने के बाद सभी खिलाड़ी खुश नजर आए और एक दूसरे के साथ खुशियां बांटते नजर आए. अक्षर पटेल ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की.

Advertisment

अक्षर पटेल ने हार्दिक की जमकर तारीफ की

चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दर्ज करने के बाद अक्षर पटेल ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की. हार्दिक को अक्सर मुश्किल परिस्थितियों से टीम इंडिया को बाहर निकालते हुए देखा जाता है. उनकी इसी क्षमता की अक्षर ने तारीफ करते हुए कहा कि, 'जब हम सबकी फट जाती है तब ये बंदा (हार्दिक ) सबसे ज्यादा कांफिडेट होता है और हमें मुश्किल से निकालता है.' अक्षर ने हार्दिक के बड़े शॉट लगाने की क्षमता की तारीफ भी की.

हार्दिक ने भी की पटेल की तारीफ

हार्दिक पांड्या ने भी अक्षर पटेल की तारीफ की. हार्दिक ने कहा कि, 'हमें अक्षर की क्षमता और स्किल पर कभी भी कोई संदेह नहीं था. ये पिछले एक साल से टीम के लिए हर अहम मौके पर शानदार बैटिंग कर रहा है. मुझे लगता है कि पिछले कुछ समय में ये सबसे अधिक प्रोग्रेस करने वाला खिलाड़ी है.'  बता दें कि इस मैच में अक्षर ने 8 ओवर में सिर्फ 29 रन दिए वहीं बैटिंग के दौरान 40 गेंद पर 1 छक्का और 1 चौका लगाते हुए 29 रन की अहम पारी खेली. 

मैच पर एक नजर

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 7 विकेट  पर 251 रन बनाए थे. डेरिल मिचेल ने 63, माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 53, रचिन रवींद्र ने 37 और ग्लेन फिलिप्स ने 34 रन की पारी खेली थी. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 जबकि शमी और जडेजा ने 1-1 विकेट लिए थे.  भारत ने रोहित शर्मा के 76, श्रेयस अय्यर के 48, केएल राहुल के नाबाद 34, शुभमन गिल के 31, अक्षर पटेल के 29, हार्दिक पांड्या के 18 और जडेजा के नाबाद 9 रन की मदद से 49 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाकर खिताब 4 विकेट से जीता. रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे.  

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: 'सभी का शुक्रिया', चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद इमोशनल रोहित शर्मा ने जो कहा, सुनकर खुश हो जाएंगे भारतीय

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma-Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर खुशी से झूमे रोहित शर्मा और विराट कोहली, स्टंप के साथ किया डांडिया, देखें Video

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: 'केन विलियमसन को हारते हुए देखना दुखद', Champions Trophy 2025 जीतने पर बोले विराट कोहली

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रवींद्र जडेजा ने दिलाई 2013 की याद, हर्षित और अर्शदीप के साथ किया गंगनम स्टाइल डांस

 

cricket news in hindi hardik pandya Champions Trophy 2025 axar patel champions trophy
      
Advertisment