New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/09/LWR2pz45hDFKHmdfX9j2.jpg)
Rohit Sharma-Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर खुशी से झूमे रोहित शर्मा और विराट कोहली, स्टंप के साथ किया डांडिया (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Rohit Sharma-Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर खुशी से झूमे रोहित शर्मा और विराट कोहली, स्टंप के साथ किया डांडिया (Social Media)
Rohit Sharma-Virat Kohli: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब को अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में सामने से भारत को लीड किया और 76 रनों की पारी खेली. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी टूर्नामेंट कुछ शानदार पारी खेली. वर्ल्ड चैंपियंस बनने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर स्टंप के साथ डांडिया खेलते नजर आए.
भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया है. इसी के साथ टीम इंडिया 3 बार चैंपियंस ट्रॉफी की खिताब जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली खुशी से झूम उठे. दोनों खिलाड़ी मैदान पर स्टंप के साथ डांडिया खेलते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाया था. जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत की नींव रही. रोहित शर्मा 83 गेंदों पर 7 चौके और 8 की मदद से 76 रनों की पारी खेली. वहीं श्रेयस अय्यर ने 48 रनों की अहम पारी खेली. जबकि शुभमन गिल 31 और केएल राहुल ने 34 रनों का योगदान दिया. अक्षर पटेल ने 29 रनों की पारी खेली. आखिरी में रवींद्र जडेजा 9 रन की पारी खेल नाबाद रहे. इस तरह भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा कर लिया.
Here is the clip https://t.co/Jrwi1HBYPR pic.twitter.com/ZQgIbV3BGI
— 🇳🇿 (@whyrattkuhli) March 9, 2025
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: शतक से चूके रोहित शर्मा लेकिन 18 साल में पहली बार कर दिया ये कारनामा, खेली 76 रनों की पारी