Rohit Sharma-Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर खुशी से झूमे रोहित शर्मा और विराट कोहली, स्टंप के साथ किया डांडिया, देखें Video

Rohit Sharma-Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर स्टंप के साथ डांडिया खेलते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Virat

Rohit Sharma-Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर खुशी से झूमे रोहित शर्मा और विराट कोहली, स्टंप के साथ किया डांडिया (Social Media)

Rohit Sharma-Virat Kohli: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब को अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में सामने से भारत को लीड किया और 76 रनों की पारी खेली. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी टूर्नामेंट कुछ शानदार पारी खेली. वर्ल्ड चैंपियंस बनने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर स्टंप के साथ डांडिया खेलते नजर आए.

Advertisment

रोहित और विराट ने खेली डांडिया

भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया है. इसी के साथ टीम इंडिया 3 बार चैंपियंस ट्रॉफी की खिताब जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली खुशी से झूम उठे. दोनों खिलाड़ी मैदान पर स्टंप के साथ डांडिया खेलते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

इस तरह Champions Trophy 2025 के खिताब पर कब्जा किया भारत

इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाया था. जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत की नींव रही. रोहित शर्मा 83 गेंदों पर 7 चौके और 8 की मदद से 76 रनों की पारी खेली. वहीं श्रेयस अय्यर ने 48 रनों की अहम पारी खेली. जबकि शुभमन गिल 31 और केएल राहुल ने 34 रनों का योगदान दिया. अक्षर पटेल ने 29 रनों की पारी खेली. आखिरी में रवींद्र जडेजा 9 रन की पारी खेल नाबाद रहे. इस तरह भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा कर लिया.

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रवींद्र जडेजा ने दिलाई 2013 की याद, हर्षित और अर्शदीप के साथ किया गंगनम स्टाइल डांस

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: शतक से चूके रोहित शर्मा लेकिन 18 साल में पहली बार कर दिया ये कारनामा, खेली 76 रनों की पारी

Virat Kohli Rohit Sharma ind-vs-nz Champions Trophy 2025 IND vs NZ Final
      
      
Advertisment