/newsnation/media/media_files/2025/03/09/qEE9C4jAVXM5ogIWdrra.jpg)
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रवींद्र जडेजा ने दिलाई 2013 की याद, हर्षित और अर्शदीप के साथ किया गंगनम स्टाइल डांस (Image-X )
Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है. ये तीसरा मौका है जब भारत ने ये टूर्नामेंट जीता है. 2002, 2013 और फिर 2025 में ये खिताब जीतकर भारत सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाली टीम बन गई है. दुबई क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने भारत को खिताबी जीत के लिए 252 रन का लक्ष्य दिया था. भारत ने 49 वें ओवर की आखिरी गेंद पर 6 विकेट पर 254 पर रन बनाकर खिताब 4 विकेट से जीत लिया.
जडेजा ने दिलाई 2013 की याद, किया गंगनम स्टाइल डांस
भारत के लिए विजयी चौका ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने लगाया. 49 वें ओवर की आखिरी गेंद पर जैसे ही जडेजा ने चौका लगाए दुनियाभर में मौजूद अरबों भारतीय क्रिकेट फैंस झूम उठे. ड्रेसिंग रुम से खिलाड़ी दौड़ते हुए स्टेडियम में आ गए और सभी एक साथ जश्न मनाने लगे. विजयी शॉट खेलने वाले रवींद्र जडेजा ने हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह के साथ गंगनम स्टाइल डांस किया. बता दें कि 2013 में जब भारत आखिरी बार ये टूर्नामेंट जीती थी तब भी विराट के साथ टीम में मौजूद सभी खिलाड़ियों ने गंगनम स्टाइल डांस किया था.
JADEJA RECREATED THIS WITH ARSHDEEP AND HARSHIT. 🥺🇮🇳 pic.twitter.com/kqsbtuHhqp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 9, 2025
जडेजा का प्रदर्शन रहा शानदार
रवींद्र जडेजा ने अपने कद और क्षमता के अनुरुप इस मैच में शानदार और यादगार प्रदर्शन किया. जडेजा ने गेंदबाजी के दौरान 10 ओवर में मात्र 30 रन देते हुए टॉम लैथम का अहम विकेट लिया था. वहीं बल्लेबाजी के दौरान जडेजा ने 6 गेंद पर नाबाद 9 रन बनाए.
ऐसा रहा मैच
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए थे. डेरिल मिचेल ने 63, माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 53, रचिन रवींद्र ने 37 और ग्लेन फिलिप्स ने 34 रन की पारी खेली थी. कुलदीप-वरुण ने 2-2, शमी और जडेजा ने 1-1 विकेट लिए थे. भारत ने रोहित शर्मा के 76, श्रेयस अय्यर के 48, केएल राहुल के नाबाद 34, शुभमन गिल के 31, अक्षर पटेल के 29, हार्दिक पांड्या के 18 और जडेजा के नाबाद 9 रन की मदद से 49 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाकर खिताब 4 विकेट से जीता.