Rohit Sharma: 'सभी का शुक्रिया', चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद इमोशनल रोहित शर्मा ने जो कहा, सुनकर खुश हो जाएंगे भारतीय

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है. फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार ये टूर्नामेंट जीता है. जीत के बाद आईए जानते हैं कि कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा?

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma statement post India win Champions Trophy 2025

Rohit Sharma (Image-X )

Rohit Sharma statement post India win Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा जब कप्तान बने थे तो उनका मकसद एक ही था, ICC खिताब जीतना. रोहित टी 20 विश्व कप 2022 में, WTC 2023 में, वनडे विश्व कप 2023 में चूक गए थे लेकिन पिछले 9 महीने में रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को 2 बार आईसीसी टूर्नामेंट में चैंपियन बनाया है. टी 20 विश्व कप 2024 के बाद भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भी जीत लिया है. कप्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद काफी इमोशनल बयान दिया. 

Advertisment

मैच देखने पहुंचे फैंस के लिए क्या बोले रोहित शर्मा?

रोहित शर्मा ने कहा, 'मैं हमारा समर्थन करने वाले सबका धन्यवाद देना चाहता हूं. दुबई की भीड़ शानदार थी. ऐसा लगा ही नहीं कि यह हमारा घरेलू मैदान नहीं है. हमें खेलते हुए देखने और जीत दिलाने के लिए जितने लोग आए ये काफी संतोषजनक था.' 

स्पिनर्स की तारीफ

रोहित शर्मा ने भारतीय स्पिनर्स की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'जब आप ऐसी पिचों पर खेल रहे होते हैं तो स्पिनर्स से काफी उम्मीद होती है. हमें अपने स्पिनर्स की ताकत का अंदाजा था और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई. वरुण एक बेहतरीन गेंदबाजी की. उसने हमारे लिए टूर्नामेंट में शुरुआत नहीं की, लेकिन जब वह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ खेला और 5 विकेट लिए, तो हम उसका पूरा फ़ायदा उठाना चाहते थे. उनकी गेंदबाजी में बहुत बढ़िया क्वालिटी है.'

केएल की प्रशंसा 

इसके अलावा रोहित ने केएल राहुल की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'हम उनकी ताकत को समझते हैं और इसका फ़ायदा उठाते हैं. बहुत मज़बूत दिमाग, अपने आस-पास के दबाव से कभी भी परेशान नहीं होता, यही वजह है कि हम उसे मध्य चरण में रखना चाहते थे, जब वह बल्लेबाज़ी करता है और स्थिति के हिसाब से सही शॉट खेलता है, वह दूसरों को हार्दिक की तरह खुलकर खेलने की आज़ादी देता है.' 

ऐसा रहा मैच 

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए थे. डेरिल मिचेल ने 63, माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 53, रचिन रवींद्र ने 37 और ग्लेन फिलिप्स ने 34 रन की पारी खेली थी. कुलदीप-वरुण ने 2-2, शमी और जडेजा ने 1-1 विकेट लिए थे. भारत ने रोहित शर्मा के 76, श्रेयस अय्यर के 48, केएल राहुल के नाबाद 34, शुभमन गिल के 31, अक्षर पटेल के 29, हार्दिक पांड्या के 18 और जडेजा के नाबाद 9 रन की मदद से 49 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाकर खिताब 4 विकेट से जीता. 

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma-Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर खुशी से झूमे रोहित शर्मा और विराट कोहली, स्टंप के साथ किया डांडिया, देखें Video

 

cricket news in hindi Rohit Sharma ind-vs-nz Champions Trophy 2025 champions trophy
      
      
Advertisment