Champion Trophy 2025: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब पर कब्जा कर लिया है. भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले कोई टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 3 बार अपने नाम नहीं कर सकी है. टीम इंडिया ऐतिहासिक जीत का पूरे देश में जश्न मनाया गया. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू दुबई के मैदान पर भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर का हाथ पकड़कर उनके साथ भांगड़ा डांस करने लग गए.
Champions Trophy 2025 का खिताब जीतने के बाद गौतम गंभीर मैदान पर स्टार स्पोर्ट्स के लिए इंटरव्यू देने आए. उस दौरान नवजोत सिंह सिंधु कमेंटरी कर रहे थे. सिद्धू के बोलने से पहले गौतम ने ही मजाकिए अंदाज में कहा कि, 'मेरी छोड़ो, पहले आप अपना शेर सुना दो.'
इसके बाद गौतम गंभीर ने कहा, चलो मैं ही आपको शेर सुना दूं. इस पर सिंधु ने कहा, चलिए आप ही सुना दीजिए. इस पर गौतम गंभीर ने सिंधु से कहा कि आपका ही शेर सुना देता हूं. 'फन कुचलने का हुनर सीखिए जनाब.'
सौदा खरा-खरा पर नाचे गौतम गंभीर!
बातचीत के बाद जब नवजोत सिंह सिंधु ने गौतम गंभीर को भांगड़ा डांस करने के लिए कहा तो हेड कोच थोड़ा शर्मा गए, लेकिन सिद्धू ने उन्हें जाने नहीं दिया और उन्हें पकड़ लिया. सिंधु ने सौदा खरा खरा पर गंभीर से भांगड़ा डांस करने को कहा, इस पर गंभीर ने कहा मैं सिर्फ ऐसे हाथ उठा देता हूं. सिंधु और गंभीर का ये वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने अपने सोशल मीडिया आकाउंट पर शेयर किया है, जिसे फैंस काफी पंसद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल में 2 साल के लिए बैन हो सकते हैं हैरी ब्रूक, इस बार नहीं मिलेगी कोई छूट
यह भी पढ़ें: Champions Trophy: 'जब हम सबकी फट जाती है तो ये बंदा कांफिडेट रहता है', हार्दिक पांड्या की तारीफ में और क्या बोले अक्षर पटेल?
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: 'केन विलियमसन को हारते हुए देखना दुखद', Champions Trophy 2025 जीतने पर बोले विराट कोहली