/newsnation/media/media_files/2025/09/12/viral-dance-video-2-2025-09-12-15-04-48.jpg)
वायरल डांस वीडियो Photograph: (IG)
गणेश चतुर्थी पूजा हाल ही में संपन्न हुई. सोशल मीडिया पर विर्सजन, पूजा-पाठ और भव्य गणेश प्रतिमाओं की तस्वीरें व वीडियो खूब वायरल हुए. लेकिन इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि क्या ये सही है?
युवक के डांस पर बवाल
दरअसल, इस वीडियो में एक युवक गुरू रंधावा के मशहूर गाने ‘अजूल’ पर डांस करता हुआ नजर आ रहा है. खास बात यह है कि जहां युवक डांस कर रहा होता है, उसके ठीक पीछे बप्पा की प्रतिमा रखी हुई दिखाई देती है. युवक के स्टेप्स और बैकग्राउंड में चल रहा गाना देख कई लोगों ने इसका विरोध किया.
ये तो श्रद्धा के साथ खिलवाड़ है
वीडियो में युवक का डांस शानदार जरूर है, लेकिन गाने और मौके का चुनाव कई लोगों को खटक गया. यूजर्स का कहना है कि धार्मिक आयोजनों में इस तरह के गानों पर डांस करना परंपरा और श्रद्धा के साथ खिलवाड़ है.
ये भी पढ़ें- स्कूटी सवार महिला को देख हाथियों का झुंड हुआ कंफ्यूज, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो देख भड़क गए लोग
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोगों ने लिखा कि धार्मिक आयोजन आस्था का केंद्र होते हैं, इन्हें मनोरंजन का साधन नहीं बनाना चाहिए. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि डांस और आस्था को अलग-अलग मंच पर रखना ही बेहतर है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कहां का है. लेकिन जिस तरह से यह सोशल मीडिया पर फैल रहा है, उससे यह चर्चा का विषय बन गया है.
ये भी पढ़ें- सड़क पर सांप और बाइक सवार की खतरनाक भिड़ंत का वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें- कौन ऐसे करता है बप्पा का विसर्जन, वीडियो देखकर आ जाएगा गुस्सा