/newsnation/media/media_files/2025/09/11/viral-elephant-video-2-2025-09-11-19-24-56.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिलचस्प और चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गली से हाथियों का बड़ा झुंड गुजर रहा होता है. तभी अचानक गली में सामने से एक महिला अपनी स्कूटी लेकर आती है. महिला को देखकर हाथियों का झुंड ठिठक जाता है, मानो वे अचानक से उलझन में पड़ गए हों.
वीडियो में साफ दिखता है कि स्कूटी सवार महिला भी झुंड को देखकर घबरा जाती है. वह तुरंत अपनी स्कूटी सड़क पर ही छोड़कर भाग जाती है. दूसरी ओर, हाथी भी कुछ क्षणों के लिए रुक जाते हैं, जैसे समझ नहीं पा रहे हों कि आगे बढ़ें या रुकें. थोड़ी देर की इस खामोशी के बाद झुंड अचानक तेजी से आगे बढ़ जाता है और गली से निकल जाता है.
जानवर भी होते हैं कंप्यूज
यह नजारा देखने वालों के लिए जितना खतरनाक था, उतना ही दिलचस्प भी रहा. आमतौर पर लोग मानते हैं कि हाथी बेहद समझदार और शांत स्वभाव के होते हैं, लेकिन इस वीडियो ने दिखा दिया कि कभी-कभी जानवर भी कंफ्यूजन में पड़ जाते हैं. खासकर जब इंसान और जंगली जानवर अचानक आमने-सामने आ जाएं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों लोग देख चुके हैं. कई यूजर्स ने इस दृश्य पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोगों ने कहा कि महिला की जान बाल-बाल बची, वरना हाथियों का झुंड हमला भी कर सकता था. वहीं, कुछ ने हाथियों की प्रतिक्रिया को दिलचस्प बताया और कहा कि शायद वे खुद भी महिला से डर गए थे.
ऐसे टकराव देखने को मिलते हैं
कई लोगों ने यह भी लिखा कि जंगलों से निकलकर शहरों या बस्तियों में हाथियों का आ जाना अब आम होता जा रहा है. इंसानों की बढ़ती गतिविधियों के कारण वन्यजीवों का रहन-सहन क्षेत्र लगातार सिमटता जा रहा है और ऐसे टकराव देखने को मिलते हैं. फिलहाल, यह वीडियो कहां का है, इस पर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इतना तय है कि इस दृश्य ने इंटरनेट पर लोगों को रोमांचित भी किया और सोचने पर भी मजबूर किया कि आखिर जंगली जानवर और इंसान के बीच बढ़ते ऐसे आमने-सामने के हालात का क्या असर होगा.
ये भी पढ़ें- क्या इतना लंबा भी होता है सांप, देखकर भी नहीं होगा यकीन