/newsnation/media/media_files/2025/09/06/viral-bappa-visrjan-video-2025-09-06-21-54-04.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाने के बाद अब गणेश विसर्जन के दृश्य सामने आ रहे हैं. जगह-जगह भक्त अपने विघ्नहर्ता गणपति को विदा कर रहे हैं. कहीं झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली जा रही है तो कहीं भक्त नदी और तालाब में विधि-विधान से बप्पा को जल समर्पित कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने सभी को चौंका दिया है.
ब्रिज से फेक देते हैं
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग पुल से सीधे गणेश जी की मूर्ति नीचे फेंक देते हैं. जैसे ही मूर्ति नीचे गिरती है, वहां मौजूद लोग दंग रह जाते हैं. आमतौर पर गणेश विसर्जन परंपरागत ढंग से पानी में उतारकर किया जाता है, लेकिन इस तरह से पुल से मूर्ति गिराना कई लोगों को बेहद आपत्तिजनक और अजीब लगा.
वीडियो देख लोग गुस्से में
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जताई है. कई यूजर्स का कहना है कि धार्मिक आस्था के प्रतीक बप्पा का विसर्जन इस तरह से करना बिल्कुल अनुचित है. लोगों ने सवाल उठाए कि आखिर मूर्ति को पुल से फेंकने जैसी लापरवाही क्यों की गई.
इस तरह से नहीं होता है विसर्जन
कुछ लोगों ने इस तरह के विसर्जन को श्रद्धा और परंपरा का अपमान बताया. उनका कहना है कि विसर्जन का मतलब भगवान को सम्मानपूर्वक जल में विदा करना होता है, न कि लापरवाही से नीचे फेंक देना. वहीं, कुछ लोगों ने इसे पर्यावरण और सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा भी करार दिया. उनका मानना है कि अगर मूर्ति पुल से गिरते समय किसी व्यक्ति या नाव पर आ गिरी होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था.
आखिर कहां का है ये वीडियो?
हालांकि यह वीडियो किस शहर का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. फिर भी सोशल मीडिया पर यह जमकर वायरल हो रहा है और लोगों की प्रतिक्रियाएं लगातार सामने आ रही हैं.
कैसे होना चाहिए विसर्जन?
बता दें कि गणेश विसर्जन करते समय न केवल धार्मिक परंपराओं का पालन होना चाहिए बल्कि पर्यावरण और सुरक्षा का भी ध्यान रखना जरूरी है. क्योंकि यह त्योहार केवल उत्सव का प्रतीक नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और आस्था से जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें- 1BHK फ्लैट का किराया 1,20,000 रुपये महीना, रूसी लड़की ने बताई गुरुग्राम की सच्चाई