/newsnation/media/media_files/2025/09/05/viral-video-18-2025-09-05-21-08-37.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक रूसी ब्लॉगर का वीडियो इन दिनों चर्चा में है. भारत में रह रही इस ब्लॉगर ने गुरुग्राम में अपनी मासिक खर्चों की जानकारी शेयर की, जिसने नेटिजन्स के बीच बहस छेड़ दी है.
विक्टोरिया कोवान नाम की यह ब्लॉगर इंस्टाग्राम पर अक्सर भारत में अपनी जिंदगी से जुड़े वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में “अच्छी लाइफस्टाइल बनाए रखने” के लिए उन्हें हर महीने कितना खर्च करना पड़ता है. वीडियो की शुरुआत में विक्टोरिया कहती हैं, “लोग कहते हैं कि भारत में जिंदगी बहुत सस्ती है तो चलिए आपको बताती हूं मेरे बेसिक खर्चे.” इसके बाद वह अपनी लिस्ट बताना शुरू करती हैं.
महीने में कितनी करती हैं खर्च
उनके मुताबिक, 1BHK फ्लैट के किराया के लिए 1,20,000 प्रति माह, उबर ब्लैक राइड के लिए लगभग 1,000 प्रति सवारी. बिजली बिल के लिए 15,000, शॉपिंग के लिए 30,000, दवाइयां के लिए 20,000 रुपये, ग्रॉसरी के लिए ₹40,000. इस तरह उनका मासिक खर्च लाखों रुपये तक पहुंच जाता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. कई यूजर्स ने उनके खर्चे को बिलकुल अवास्तविक और दिखावे वाला बताया, तो वहीं कुछ ने कहा कि गुरुग्राम जैसी जगह पर लग्जरी लाइफस्टाइल बनाए रखना वाकई महंगा पड़ता है. खासकर साइबर सिटी और गोल्फ कोर्स रोड जैसी प्रीमियम लोकेशंस पर किराए आसमान छू रहे हैं.
कुछ यूजर्स ने लिए मजे
कुछ यूजर्स ने मजाक में लिखा कि अगर यही खर्चे हैं तो भारत सस्ता नहीं, बल्कि न्यूयॉर्क से भी महंगा पड़ रहा है. वहीं कुछ ने कहा कि आम भारतीय परिवार इससे दस गुना कम खर्च में भी आराम से गुजारा कर लेते हैं.
हालांकि विक्टोरिया के फैंस मानते हैं कि उन्होंने सिर्फ अपने अनुभव को शेयर किया है और इसमें किसी को आहत करने जैसा कुछ नहीं है. उनका मकसद यह बताना था कि विदेशी लोग अगर गुरुग्राम जैसी जगह पर लक्जरी जीवनशैली चुनते हैं, तो खर्चा इतना अधिक हो सकता है.
ये भी पढ़ें- मां-बेटे की रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, Porsche बनाम Fortuner की धांसू टक्कर